'खुद को बताते हैं किसान हितैषी पर खाद तक नहीं करा पा रहे उपलब्ध', दिग्विजय चौटाला ने नायब सरकार पर साधा निशाना
हरियाणा में डीएपी की कमी को लेकर जननायक जनता पार्टी के प्रदेश के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला (Digvijay Singh Chautala) ने चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों को डीएपी उपलब्ध नहीं करवा रही है जिससे किसानों को परेशानी हो रही है। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि डीएपी की पर्याप्त उपलब्धता न होना सीधे तौर पर शासकीय व प्रशासकीय उदासीनता को दर्शाता है।
जागरण संवाददाता, सिरसा। जननायक जनता पार्टी के प्रदेश के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने प्रदेशभर में जारी डीएपी की किल्लत पर चिंता जाहिर की है। दिग्विजय सिंह चौटाला ने डीएपी को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला है।
क्या बोले दिग्विजय सिंह चौटाला?
जारी बयान में दिग्विजय चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार एक ओर जहां स्वयं को किसान हितैषी होने की बात कहती है। वहीं, किसानों के बिजाई के सीजन में डीएपी भी उन्हें उपलब्ध नहीं करवा रही, जिससे उसका वास्तविक चेहरा जनता के सामने आ चुका है।
यह भी पढ़ें- 'चुनाव में मेरे साथ गद्दारी हुई', हरियाणा के मंत्री अनिल विज क्यों दिया ऐसा बयान?
उन्होंने कहा कि यदि इस समय किसानों को पर्याप्त मात्रा में डीएपी उपलब्ध न करवाई तो उसका व्यापक प्रभाव सरसों-गेहूं के उत्पादन भी पड़ेगा।
सीएम सैनी से किया यह आग्रह
दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि डीएपी की पर्याप्त उपलब्धता न होना सीधे तौर पर शासकीय व प्रशासकीय उदासीनता को दर्शाता है। यदि बिजाई के सीजन से पूर्व ही इस पर ध्यान दिया गया होता तो आज किसानों को कतार में लगकर डीएपी का इंतजार न करना पड़ता।उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे किसानों की स्थिति को देखते हुए अविलंब पर्याप्त मात्रा में डीएपी उपलब्ध करवाने का काम किया जाए।
यह भी पढ़ें- 'हरियाणा में डीएपी की नहीं है कोई कमी, जानबूझकर बनाया जा रहा नैरेटिव; मीटिंग खत्म होने के तुरंत बाद बोले CM सैनी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।