Haryana Farmers: किसानों पर मौसम की पड़ी भयंकर मार, इन दो फसलों का हो सकता है भारी नुकसान
हरियाणा में एक बार फिर खराब मौसम ने किसानों की मुसीबत बढ़ा दी है। तापमान में भी दो डिग्री तक गिरावट आई है। IMD ने कहा है कि अगले तीन तक तेज बारिश होने की आशंका है। मौसम में हुए बदलाव के कारण सरसों की कटाई का काम रुक गया है तो वहीं जमीन पर गेहूं की फसल बिछने लगी है। किसान बोले तैयार फसल पर मौसम का असर होगा।
जागरण संवाददाता, सिरसा। खराब मौसम (Haryana Weather) में जिले के किसानों की चिंता को बढ़ा दिया है। रविवार को तेज हवा व हल्की बूंदाबांदी के कारण सरसों की कटाई का काम प्रभावित होने के साथ ही तैयार गेहूं की फसल जमीन के साथ लगना शुरू हो गई है।
मौसम में बदलाव के कारण अधिकतम व न्यूनतम तापमान में दो डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विशेषज्ञ (IMD News) अनुसार जिले में तीन दिनों तक मौसम खराब रहेगा और मंगलवार को तेज बारिश होने की आशंका है।
रविवार सुबह से ही मौसम में बदलाव होना शुरू हो गया। सुबह नौ बजे तेज हवा चलने के बाद 10 बजे हल्की बूंदाबांदी (Haryana Weather Today) होना शुरू हो गई। जिसके पहले के मुकाबले ठंड भी बढ़ी है। खराब हुए मौसम ने किसानों की चिंता को बढ़ा दिया है। जिले में तेजी से अब सरसों की कटाई का काम चल रहा है।
लेकिन मौसम खराब होने से कटाई का काम प्रभावित (Haryana Farmers) हो गया है। वहीं गेहूं की फसल भी अब पूरी तरह से तैयार है। लेकिन हवा चलने से कई क्षेत्रों में गेहूं भी जमीन के साथ लग गई है। जिसके कारण किसानों को इसका आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ेगा। गेहूं जमीन के साथ लगने के कारण दाना बारिक होने व उपज कम होने से किसानों को यह परेशानी उठानी पड़ेगी।
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: इस पूर्व प्रधानमंत्री को हरियाणा के साथ गुजरात ने भी बिठाया था सिर माथे पर, जानें क्यों
तीन दिनों तक मौसम रहेगा खराब, हो सकती है तेज बारिश
मौसम विशेषज्ञ अनुसार तीन दिनों तक लगातार मौसम में बदलाव जारी रहेगा। मंगलवार को जिले में तेज बारिश होने की आशंका भी जताई जा रही है । रविवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री व न्यूनतम तापमान 19 डिग्री दर्ज किया गया है। जबकि शनिवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री व न्यूनतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया गया था। मौसम खराब होने के कारण दो डिग्री अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।