Move to Jagran APP

किसानों ने बाजार भाव से चार गुणा मुआवजा मांगा

मंगलवार को भारत माला प्रोजेक्ट के तहत जामनगर से अमृतसर तक बन रहे ए

By JagranEdited By: Updated: Tue, 17 Aug 2021 10:25 PM (IST)
Hero Image
किसानों ने बाजार भाव से चार गुणा मुआवजा मांगा

संवाद सहयोगी, डबवाली : मंगलवार को भारत माला प्रोजेक्ट के तहत जामनगर से अमृतसर तक बन रहे एक्सप्रेस हाइवे के लिए सिरसा में अधिग्रहण की जाने वाली जमीन के मालिक किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने उचित मुआवजे की मांग को लेकर तालमेल कमेटी सदस्य चंडीगढ़ के भाजपा नेता तेजिद्र सिंह सरां तथा भाजपा पंजाब की प्रवक्ता अमनजोत कौर रामुवालिया से मुलाकात की। शिष्टमंडल में दया राम उलाणिया, अनुज सहारण, कुलदीप डीपीइ, शिवचरण डबवाली, बलकरण सिंह अलीकां, अनिल सरेलिया, जगतार सिंह, सुशील खीचड़, हरबंस सिंह, रणवीर सिंह, बलराम, राजदीप, धर्मपाल आदि शामिल थे।

चंडीगढ़ कार्यालय में मुलाकात के दौरान शिष्टमंडल ने बताया कि सरकार ने नौ गांवों का जो अवार्ड जारी किया है, उसमें कई प्रकार की खामियां है। 23 लाख से लेकर 86 लाख रुपये तक का अवार्ड दिया जा रहा है। 543 एकड़ भूमि अधिग्रहण में मात्र 23 एकड़ कृषि भूमि को 86 लाख रुपये दिए गए है। किसानों ने प्रति एकड़ एक करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की। किसानों ने अंडर पास की मांग रखते हुए बताया कि जमीन अधिग्रहण से खेत दो भागों में बंट गए है। गांव चौटाला, आसाखेड़ा, सुकेराखेड़ा, अबूबशहर, सकताखेड़ा, शेरगढ़, अलीकां, जोगेवाला तथा गांव डबवाली के किसानों ने अगर अंडर पास बनते हैं तो उनका साइज कृषि यंत्रों ट्राली, ट्रक, कंबाइन, थ्रेशर तथा ट्रैक्टर आदि को देखते हुए निर्धारित किया जाए। भारत सरकार के कानून मुताबिक सभी गांवों को 2.0 गुणांक से मुआवजा दिया जाए। किसानों ने बाजार भाव का मूल्यांकन करवाकर चार गुणा मुआवजा देने की मांग रखी है। तालमेल कमेटी सदस्य को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के नाम ज्ञापन सौंपा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।