Farmers Protest: हरियाणा के किसान एक बार फिर करने जा रहे हैं विशाल आंदोलन, दिल्ली में इस दिन कर सकते हैं एंट्री
Sirsa News भारतीय किसान एकता के अध्यक्ष लखविंद्र सिंह औलख ने बताया कि एसकेएम गैर राजनीतिक के आगामी कार्यक्रमों को लेकर रतिया में किसान नेता जरनैल सिंह चहल की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें 20 व 21 जनवरी को दिल्ली में एसकेएम गैर-राजनैतिक भारत व उत्तरी भारत की 18 जत्थेबंदियों की बैठक होगी। जिसमें 13 फरवरी दिल्ली कूच की रणनीति बनाई जाएगी।
जागरण संवाददाता, सिरसा। भारतीय किसान एकता (बीकेई) अध्यक्ष लखविंद्र सिंह औलख ने बताया कि एसकेएम गैर राजनीतिक के आगामी कार्यक्रमों को लेकर रतिया में किसान नेता जरनैल सिंह चहल की अध्यक्षता में बैठक हुई। 13 फरवरी दिल्ली कूच को कामयाब बनाने के लिए हरियाणा में कई जगह कार्यक्रम किए जा रहे हैं।
13 फरवरी को दिल्ली कूच की बनाई जाएगी रणनीति
जिसमें 20 व 21 जनवरी को दिल्ली में एसकेएम गैर-राजनैतिक भारत व उत्तरी भारत की 18 जत्थेबंदियों की बैठक होगी। जिसमें 13 फरवरी दिल्ली कूच की रणनीति बनाई जाएगी। 23 जनवरी को सोनीपत के भटाना गांव में पंचायत की जाएगी। फतेहाबाद में 22 जनवरी से गुरुद्वारा अजीतसर साहिब रतिया से अरदास विनती करके किसान यात्रा शुरू की जाएगी।
सिरसा। लखविंद्र सिंह औलख, अध्यक्ष बीकेई। जागरण
25 जनवरी से सिरसा से किसान यात्रा होगी शुरू
25 जनवरी से सिरसा से किसान यात्रा शुरू की जाएगी। इसके अलावा एसकेएम गैर राजनैतिक के आह्वान पर किसान आंदोलन के बलिदानी युवा किसान नवरीत सिंह व लखीमपुर खीरी के बलिदानियों सहित सभी बलिदानी किसानों की याद में सभी जगह 26 जनवरी को कैंडल मार्च निकाला जाएगा।यह भी पढ़ें: हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन 24 जनवरी को अपनी इन मांगों को लेकर करने जा रहा है चक्का जाम, आम लोगों को होगी परेशानी
तीन फरवरी को नारनौद की अनाज मंडी में किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। आठ फरवरी को कालांवाली में किसान महापंचायत होगी। इस मौके पर जरनैल सिंह चहल, अभिमन्यु कोहाड़, एसपी सिंह मसीतां, गुरदास सिंह लकड़ावाली, सुनील बद्दोवाल, अंग्रेज सिंह कोटली, भोला भाली रोहतक, गुरपाल सिंह मांगेआना, खुशदीप सिंह हैबुआना, रणबीर सिंह, अशोक सहरावत, जगमीत सिंह मौजगढ़, राजेंद्र सिंह चहल किसान नेता उपस्थित थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।