Move to Jagran APP

45 मिनट सीएम से मुलाकात कर बोले गोपाल कांडा, सिरसा के विकास के लिए मिला

विधायक गोपाल कांडा ने रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल से हरिया

By JagranEdited By: Updated: Mon, 13 Jan 2020 01:04 AM (IST)
Hero Image
45 मिनट सीएम से मुलाकात कर बोले गोपाल कांडा, सिरसा के विकास के लिए मिला

जागरण संवाददाता, सिरसा :

विधायक गोपाल कांडा ने रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल से हरियाणा भवन में मुलाकात की। करीब 45 मिनट तक मुख्यमंत्री से वार्ता करने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए गोपाल कांडा ने कहा कि वे सिरसा का विकास करवाने के लिए मुख्यमंत्री से मिले थे। उन्होंने सरकार को समर्थन दिया है और अब भी साथ है। सरकार भी उनके काम करवा रही है। सिरसा के विकास के लिए, सिरसा की जनता ने वोट दिये है, उनके काम के लिए मुख्यमंत्री से मिले है। उन्होंने कहा कि मुझे कुछ नहीं चाहिए, मेरे पास गाड़ी है, कुछ चीज की कमी नहीं है। जनता के एहसान उतारने का समय है, आपस में लड़ाई करने की बजाय जनता के काम करवाएं।

सिरसा नगर परिषद व थेहड़ मुद्दे पर की चर्चा

गोपाल कांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री से वार्ता के दौरान सिरसा में नगर परिषद का नया प्रधान चुनने के लिए विचार विमर्श हुआ, ताकि शहर का विकास हो सके। इसके साथ ही थेहड़ मसले पर चर्चा भी हुई है, दो दिन बाद हाई कोर्ट में इस मामले में तारीख है। गोपाल कांडा ने कहा कि वर्ष 2006 में थेहड़ मामले को लेकर तत्कालीन डीसी ने साढ़े 31 एकड़ में थेहड़ होने की बात कही थी परंतु बाद में गलती से 2010-12 में गलत एफिडेविट देकर ज्यादा जगह बता दी गई। थेहड़ को खाली करवाया जा चुका है तथा उन लोगों को मकान दिये जा चुके हैं तथा हाउसिग बोर्ड के फ्लैटों में रह रहे है। गोपाल कांडा ने कहा कि पूरे थेहड़ मोहल्ले को थेहड़ न माना जाए, वहीं कोर्ट में उन्होंने अपील की है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें