Haryana Election 2024: कुमारी सैलजा ने पेश की मुख्यमंत्री पद की दावेदारी, गुटबाजी को लेकर क्या बोलीं सिरसा सांसद
Haryana Election 2024 हरियाणा विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद कांग्रेस ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। इस बीच कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने मुख्यमंत्री पद की दावेदारी पेश की है। उन्होंने कहा कि मैं विधानसभा चुनाव भी लड़ना चाहती हूं। हरियाणा की सेवा करना चाहती हूं। लेकिन इसका फैसला हाईकमान करेगा। सिरसा सांसद ने गुटबाजी का खंडन किया है।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने की स्थिति में मुख्यमंत्री पद की दावेदारी पेश की है। उन्होंने कहा कि "व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर" किसी की भी महत्वाकांक्षाएं हो सकती हैं।
लेकिन यह पार्टी और हाईकमान को तय करना है कि वह किसे मुख्यमंत्री बनाती है। कुमारी सैलजा ने विधायक के तौर पर हरियाणा में काम करने की इच्छा भी जाहिर की है।
नई दिल्ली में पीटीआइ को दिए एक इंटरव्यू में कुमारी सैलजा ने कहा कि मैं विधानसभा चुनाव भी लड़ना चाहती हूं, लेकिन इसका फैसला भी पार्टी हाईकमान को करना है।
गुटबाजी पर क्या बोलीं सैलजा
कांग्रेस की जीत की संभावना में गुटबाजी के भारी पड़ने से जुड़े सवाल पर सैलजा ने कहा कि जब चुनाव आते हैं तो हर कोई "एक कांग्रेस शिविर" के रूप में मिलकर काम करता है। किसी भी संगठन में अपनी जगह बनाने के लिए धक्का-मुक्की हमेशा होती रहती है और आगे भी होती रहेगी। लेकिन कांग्रेस में यह सिर्फ टिकटों की घोषणा होने तक है। आखिरकार सभी पार्टी के लिए काम कर रहे हैं।
'लोग पूरी तरह से बीजेपी के खिलाफ'
सैलजा ने कहा कि भले ही कांग्रेस नेता अलग-अलग काम कर रहे हैं, लेकिन आखिरकार वह पार्टी के लिए ही तो काम कर रहे हैं। इसलिए इसे गुटबाजी से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए।चुनाव के बाद गठबंधन की संभावना से जुड़े सवाल पर सैलजा ने कहा कि हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा नहीं होगी और कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलने वाला है। हम जमीनी स्तर पर लोगों के संपर्क में हैं और वे पूरी तरह से भाजपा के खिलाफ हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।