Sirsa News: पीड़ित मरीजों ने जब CM खट्टर के सामने नशा तस्करों पर पुलिस कार्रवाई न करने के लगाए आरोप, फिर मनोहर लाल ने...
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ( CM Manohar lal in Sirsa) रविवार को सिरसा पहुंचे। सीएम ने राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास सिकंदरपुर पहुंचकर महाराज गुरिंदर सिंह ढिल्लों की शब्दवाणी सुनी। फिर वे नशामुक्ति केंद्र गए। वहां बातचीत में मरीजों ने बताया गांव में नशा सप्लाई करने वालों पर पुलिस कार्रवाई न होने की शिकायत की। सीएम ने मौके पर मौजूद एसपी विक्रांत भूषण से पूछा कि आरोपियों को पकड़ने का काम किसका है।
By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar JhaUpdated: Mon, 30 Oct 2023 09:22 AM (IST)
जागरण संवाददाता, सिरसा। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल (CM Manohar Lal) रविवार को सिरसा पहुंचे। सीएम ने राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास सिकंदरपुर पहुंचकर महाराज गुरिंदर सिंह ढिल्लों की शब्दवाणी सुनी। तत्पश्चात सीएम ने गुरिंदर सिंह ढिल्लों के निवास स्थान पर जाकर उनसे मुलाकात की तथा उन्हें शॉल भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही सीएम ने सिरसा में कई घोषणाएं की और नशा मुक्ति केंद्र में जाकर नशा पीड़ितों से फीडबैक लिया।
सीएम मनोहर लाल जिला नागरिक अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने मानसिक रोग एवं नशामुक्ति अस्पताल के लिए तैयार किए गए 20 बैड के प्री फेब्रीकेटेड भवन का निरीक्षण किया।जिसके बाद वे नशामुक्ति केंद्र (Drug de-addiction center) गए। उन्होंने नशा छोड़ने के लिए भर्ती मरीजों से बातचीत की। भर्ती मरीजों ने उपचार को लेकर दी जा रही सुविधाओं व चिकित्सक की काउंसलिंग पर संतुष्टि जाहिर की।
यह भी पढ़ें: Onion Price: 70 रुपये किलो बिक रहा प्याज, चरखी दादरी में रसोई से लेकर फास्ट फूड स्टॉलों तक पर असर
पीड़ित मरीज सीएम से बोले- तस्कर खुले घूमते हैं
सीएम ने मरीजों से ठीक होकर अपने-अपने गांव जाने के बारे में जानकारी ली। तब नशा पीड़ित मरीजों ने गांव में नशा सप्लाई करने वालों पर पुलिस कार्रवाई न होने की शिकायत की। नशा पीड़ितों ने नशा बेचने वाले आरोपितों के नाम भी सीएम के समक्ष लेते हुए पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि वे खुले में घूमते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।