Move to Jagran APP

Haryana Election 2024: आचार संहिता के बाद से अब तक साढ़े 4 करोड़ रुपये की नकदी, शराब और हथियार बरामद

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले सिरसा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 करोड़ 50 लाख 71 हजार 310 रुपये की नकदी स्वर्ण आभूषण मादक पदार्थ शराब और अवैध हथियार जब्त किए हैं। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है। इस अवधि के दौरान एक किलो 470 ग्राम स्वर्ण आभूषण जब्त किए गए हैं।

By Surender Kumar Edited By: Sushil Kumar Updated: Fri, 27 Sep 2024 03:29 PM (IST)
Hero Image
Haryana Election 2024: चुनाव से पहले 4.5 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति जब्त।
जागरण संवाददाता, सिरसा। आगामी पांच अक्टूबर को विधानसभा चुनाव को जिला में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए सिरसा पुलिस द्वारा जहां सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं वहीं पर जिला पुलिस द्वारा गैरकानूनी धंधा करने वालों के खिलाफ भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के नेतृत्व में चलाए जा रहा अभियान गैर कानूनी धंधा करने वालों तथा असामाजिक तत्वों पर भारी पड़ता नजर आ रहा है। सिरसा पुलिस द्वारा आचार संहिता लागू होने से लेकर अब तक की 40 दिन की अवधि के दौरान सिरसा पुलिस ने अब तक 4 करोड़ 50 लाख 71 हजार 310 रुपये की नकदी, स्वर्ण आभूषण, मादक पदार्थ, शराब तथा अवैध हथियार जब्त किए हैं।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि चुनाव आचार संहिता लागू होने से लेकर अब तक की अवधि के दौरान सिरसा पुलिस द्वारा अब तक कुल 1 करोड़ 43 लाख 89 हजार 250 रुपए की नगदी जब्त की गई है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा जिला पुलिस द्वारा इस अवधि के दौरान एक किलो 470 ग्राम स्वर्ण आभूषण जब्त किए गए हैं।

जिला पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा 28 लाख 72 हजार 950 रुपये कीमत की विभिन्न प्रकार की 17079 लीटर शराब बरामद की गई है । उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान सिरसा पुलिस ने 5 किलो 252 ग्राम अफीम , 120 किलो 748 ग्राम डोडा व चूरा पोस्त, 863 ग्राम 337 मिलीग्राम हैरोइन बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1करोड 5 लाख 82 हजार 565 रुपए है।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा जिला पुलिस द्वारा अवैध असलहा धारकों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत 17 पिस्टल तथा 16 कारतूस बरामद किए गए हैं, जिनकी कीमत 11 लाख 63 हजार 200 रुपए आंकी गई है। इस अवधि के दौरान जुआ तथा सट्टा खाई वाली करने वालों के खिलाफ चलाई गए विशेष अभियान के दौरान सिरसा पुलिस ने इस अवधि पकड़े गए लोगों के कब्जे से 5 लाख 33 हजार 345 रुपये की जुआ व सट्टा राशि बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस अवधि के दौरान 5 कार तथा 10 मोटरसाइकिल तथा एक ट्रक भी जब्त किया गया हैं, जिनकी कीमत करीब 42 लाख 80 हजार रुपए आंकी की गई है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि जिला में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न करवाने के लिए स्थानीय प्रशासन के सहयोग से सिरसा पुलिस द्वारा जहां सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है।

उन्होंने बताया कि जिला सिरसा के साथ लगती पंजाब व राजस्थान सीमा पर भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं तथा स्थापित किए गए पुलिस नाकों पर लगातार सघन चेकिंग की जा रही है। वहीं पर गैरकानूनी धंधा करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके काफी सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।