Move to Jagran APP

हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन 24 जनवरी को अपनी इन मांगों को लेकर करने जा रहा है चक्का जाम, आम लोगों को होगी परेशानी

सांझा मोर्चा की रोडवेज परिसर में 24 जनवरी को होने वाली हड़ताल को लेकर बैठक हुई। सांझा मोर्चा राज्य कमेटी की ओर से वरिष्ठ नेता आजाद सिंह गिल ने कहा कि कर्मचारियों की जायज मांगों को लेकर सांझा मोर्चा पिछले काफी समय से आंदोलनरत रहा है। सांझा मोर्चा की 30 सूत्रीय मांगपत्र पर सरकार के साथ कई बार बातचीत हो चुकी है लेकिन उसे हर बार नकार दिया जाता है।

By Surender Kumar Edited By: Monu Kumar JhaUpdated: Thu, 18 Jan 2024 03:53 PM (IST)
Hero Image
Haryana News: 24 जनवरी की हड़ताल को लेकर सिरसा डिपो में हुई सांझा मोर्चा की बैठक।
जागरण संवाददाता, सिरसा। सांझा मोर्चा की रोडवेज परिसर में 24 जनवरी को होने वाली हड़ताल को लेकर बैठक हुई। हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के राज्य प्रेस सचिव पृथ्वी सिंह चाहर ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता सीता सिंह, मोहन लाल सहारण, रिछपाल सिंह संधू ने संयुक्त रूप से की और मंच संचालन चमन लाल स्वामी ने किया। सांझा मोर्चा राज्य कमेटी की ओर से वरिष्ठ नेता आजाद सिंह गिल, संदीप रंगा, कुलदीप पाबड़ा आदि ने भी मुख्य रूप से बैठक में भाग लिया।

सांझा मोर्चा की 30 सूत्रीय मांगपत्र पर सरकार के साथ कई बार बातचीत 

आजाद गिल ने कहा कि कर्मचारियों की जायज मांगों को लेकर सांझा मोर्चा पिछले काफी समय से आंदोलनरत रहा है। सांझा मोर्चा की 30 सूत्रीय मांगपत्र पर सरकार के साथ कई बार बातचीत हो चुकी है, लेकिन उसे हर बार नकार दिया जाता है। जो कर्मचारियों की जायज मांग थी, सरकार ने भी उन मांगों को लागू करने का सांझा मोर्चा को आश्वासन दिया था।

सिरसा। बैठक को संबोधित करते रोडवेज यूनियन नेता।

24 दिसंबर को कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के कार्यालय का किया था घेराव 

वो भी आज तक धरातल पर लागू नहीं हो पाई। चाहर ने बताया कि 24 दिसंबर 2023 को कर्मचारियों ने करनाल के अंदर मुख्यमंत्री के कैंप कार्यालय का घेराव किया, जिसमें वहा के अधिकारियों द्वारा लिखित में 10 जनवरी से पहले सांझा मोर्चा के साथ बैठक करने का लिखित में पत्र दिया था परंतु मंत्री ने सांझा मोर्चा के साथ अभी तक बात करना भी मुनासिब नहीं समझा।

यह भी पढ़ें: हरियाणा के शिक्षकों की बल्ले-बल्ले, गेस्ट टीचर्स की सैलरी में हुई बढ़ोतरी; अतिथि अध्यापकों को चार प्रतिशत बढ़ा हुआ मिलेगा वेतन

कर्मचारियों की ये हैं प्रमुख मांगे

उन्होंने बताया कि बात चाहे कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की बात हो, चालक-परिचालक के वेतन विसंगति को दूर करने की या रोडवेज में लगे डी ग्रुप के कर्मचारियों को प्रमोशन देने का मामला हो या 2016 के चालकों को पक्का करना, पुरानी पेंशन नीति बहाल करना, कर्मचारियों के अर्जित अवकाश की बात हो, किसी पर भी सुनवाई नहीं की गई।

चाहर ने बताया कि सरकार हिट एंड रन का जो काला कानून लेकर आई है, जो कि सभी ड्राइवरों पर लागू होता है, चाहे वह मोटरसाइकिल का ड्राइवर हो, ऑटो ड्राइवर हो, कार ड्राइवर हो, बस ड्राइवर हो या ट्रक ड्राइवर हो। यह काला कानून सभी पर लागू होता है, आम जनता पर लागू हो रहा है।

सांझा मोर्चा इसका भी पुरजोर विरोध करता है। हरियाणा रोडवेज और हरियाणा रोडवेज आम जनता से अपील करती है कि इस काले कानून का विरोध करो सडक़ों पर उतरें, ताकि यह काला कानून वापस हो सके। चाहर ने बताया कि इन सभी मांग व मुद्दों को लेकर सरकार गंभीर नहीं होती।

राज्य कमेटी सांझा मोर्चा को वार्तालाप के लिए नहीं बुलाती तो राज्य कमेटी सांझा मोर्चा मीटिंग बुलाकर 24 जनवरी की हड़ताल को अनिश्चितकालीन हड़ताल में बदल सकता है। सांझा मोर्चा ने आह्वान किया है की आने वाली 24 जनवरी को पूरे प्रदेश भर का चक्का जाम किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Ram Mandir: हरियाणा के इस मठ में बनी थी राम मंदिर आंदोलन की पूरी रणनीति, आडवाणी से लेकर CM योगी के गुरू भी थे बैठक में शामिल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।