Haryana News: इनेलो-बसपा गठबंधन हरियाणा को देगा नशा व अपराध मुक्त शासन, संयुक्त बैठक में बोले अभय चौटाला
इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव व ऐलनाबाद विधायक अभय चौटाला (Abhay Chautala) ने बुधवार को डबवाली रोड स्थित इनेलो व बसपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार हरियाणा में नशा और अपराधमुक्त शासन देगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द गठबंधन के सामूहिक कार्यक्रमों की घोषणा होगी और बसपा सुप्रीमो मायावती भी हरियाणा आएंगी।
जागरण संवाददाता, सिरसा। इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव व ऐलनाबाद विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि प्रदेश में अगली सरकार इनेलो-बसपा गठबंधन की होगी। गठबंधन सरकार हरियाणा को नशा व अपराधमुक्त शासन देगी।
अभय चौटाला बुधवार को डबवाली रोड स्थित इनेलो कार्यालय में इनेलो-बसपा गठबंधन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल ने सबसे पहले अनुसूचित जाति के लोगों को राजनीतिक तौर पर सशक्त बनाते हुए उन्हें लोकसभा व विधानसभा में भेजा।
20 से 23 जुलाई तक होंगे संयुक्त कार्यक्रम
उन्होंने कहा कि उन्हें प्रदेश की जनता व गठबंधन कार्यकर्ताओं पर पूरा भरोसा है कि वे प्रदेश में गठबंधन सरकार के गठन के लिए हरसंभव कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि दोनों दलों के 20 से 23 जुलाई तक संयुक्त कार्यक्रम बनाए गए हैं जिसमें 20 को हलका रानियां की बैठक शाम सात बजे इनेलो जिला कार्यालय में, 21 को हलका कालांवाली की बैठक इनेलो जिला कार्यालय में व 23 जुलाई को हलका सिरसा की बैठक इनेलो जिला कार्यालय में की जाएगी।गठबंधन के सामूहिक कार्यक्रमों की घोषणा जल्द उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा कहते हैं कि इनेलो-बसपा गठबंधन वोट काटने के लिए बना है तो वे उनसे पूछते हैं कि उन्होंने इंडिया गठबंधन से गठबंधन क्यों किया और यूपी में अखिलेश के साथ क्यों हाथ मिलाया। अभय सिंह चौटाला ने कांग्रेस को हरियाणा में भाजपा की बी-टीम बताया।ये भी पढ़ें: Kaithal News: नरवाना-उकलाना रेल लाइन के लिए जल्द होगा सर्वे, यात्रियों को मिलेंगे ढेरों फायदे
हरियाणा आएंगी बसपा सुप्रीमो मायावती
उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम हुड्डा के शासन में अपने लाभ के लिए प्रदेश की 72 एकड़ बेशकीमती भूमि बिल्डर्स को औने-पौने दामों में देने का मामला सभी को याद है। इनेलो नेता ने कहा कि बहुत जल्द गठबंधन के सामूहिक कार्यक्रमों की घोषणा होगी। इन्हीं कार्यक्रमों के तहत बसपा सुप्रीमो मायावती भी हरियाणा आएंगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।