Move to Jagran APP

Sirsa : रात के अंधेरे में गाड़ी रोककर लूट की वारदात को अंजाम देते चार गिरफ्तार, पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में बदमाश को पकड़ा

Sirsa Crime News राहगीरों से लूट को अंजाम देने वाले एक गिरोह को कालांवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गिरफ्तार आरोपी पिस्तौल व हथियारों के साथ आने-जाने वाले वाहनों को अपना शिकार बनाया करते थे। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शानदार प्लान बनाया। उसके बाद कार्रवाई करते हुए आरोपितों को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने कई राज उजागर किए।

By Subhash AgnihotriEdited By: Monu Kumar JhaUpdated: Thu, 21 Dec 2023 01:34 PM (IST)
Hero Image
रात के अंधेरे में गाड़ी रोककर लूट की वारदात को अंजाम देते चार बदमाश गिरफ्तार। प्रतीकात्मक फोटो
जागरण संवाददाता, सिरसा। राहगीरों से लूट को अंजाम देने वाले एक गिरोह को कालांवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपित पिस्तौल व हथियारों के साथ आने-जाने वाले वाहनों को अपना शिकार बनाते थे।

पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई को अंजाम देते हुए आरोपितों को पकड़ा है। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपितों ने हथियार राजस्थान के अलवर से पशु चराने के लिए आए एक व्यक्ति से खरीदने की बात स्वीकार की है।

पुलिस को घटना घटित होने की मिली गुप्त सूचना

जानकारी के अनुसार एएसआई सुरजीत सिंह अपनी टीम के साथ गश्त के दौरान ओवरब्रिज क्षेत्र के पास मौजूद थे। इसी दौरान मुखबिर से कालांवाली से गदराना गांव रोड पर झाड़ियों के पास चार युवकों के हाथों में हथियार, रॉड व टॉर्च लेकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में होने की सूचना मिली।

गाड़ी रूकते हुए पिस्तौल, रॉड से आरोपित चार युवकों ने गाड़ी को घेरा

सूचना के आधार पर टीम ने पुलिस गाड़ी से बत्ती हटाकर उक्त बताए स्थान के लिए रवाना हुई। जब टीम गांव गदरानी की ओर जगीर सिंह कालोनी रोड पर पहुंची तो वहां हाथ में टार्च लिए एक युवक ने गाड़ी रूकवाने का इशारा किया। गाड़ी रूकते हुए पिस्तौल, रॉड लिए आरोपित चार युवकों ने गाड़ी को घेर लिया।

यह भी पढ़ें: हरियाणा के सरकारी स्कूलों में बीते 18 सालों में लगे यौन उत्पीड़न के सभी मामलों की ये कमेटी करेगी जांच

पुलिसकर्मियों से चोरों ने कहा कीमती सामान निकालो

रॉड मारने के उद्देश्य से एक युवक ने अपने दोनों हाथ उठाए जबकि दो लड़कों ने अपने हाथ में लिए हुए पिस्तौल को फायर मारने के लिए तानकर परिचालक की साइड में खड़े हो गए। आरोपितों ने गाड़ी में सवार पुलिसकर्मियों को कीमती सामान निकालकर देने को कहा। इसी दौरान गाड़ी में बैठे टीम ने नीचे उतरकर आरोपितों को पकड़ लिया।

गाड़ी से उतरी पुलिस टीम को वर्दी में देखकर आरोपितों ने भागने का प्रयास किया परंतु टीम की ओर से उन्हें काबू कर लिया गया। आरोपितों की पहचान घुक्कांवाली इकबाल सिंह उर्फ बिंद्र, बिट्टू सिंह, लकड़ांवाली निवासी लखविंद्र सिंह उर्फ गगी तथा असरी निवासी सुरजीत सिंह उर्फ सितु के रूप में हुई।

पुलिस कोर्ट में मांग सकती है रिमांड

पुलिस को इनके कब्जे से दो अवैध देसी पिस्तौल 12 बोर व 315 बोर, रोड व बैटरी बरामद किए है। पुलिस जांच में उक्त युवकों के खिलाफ कालांवाली थाना में मारपीट व चोरी के मामले दर्ज होना भी पाए गए हैं। पुलिस अब आरोपितों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी में है जिससे अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सके।

यह भी पढ़ें: Kaithal Crime: ठग जंगल के रास्ते से ले जा रहे थे पुर्तगाल, आरोपी भोलेभाले लोगों को विदेश भेजने के नाम पर बनाते हैं शिकार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।