Sirsa News: गर्मियों के लिए बिजली विभाग ने शुरू की तैयारियां, बदले जाएंगे 1000 से अधिक ट्रांसफार्मर
गर्मियों में ज्यादा लोड बढ़ने के कारण जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसको लेकर सिरसा जिले में बिजली विभाग ने गर्मियों से पहले ही व्यवस्था में सुधार करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए निगम ने कम क्षमता और पुराने ट्रांसफार्मरों की जगह नए व अधिक क्षमता वाले ट्रांसफार्मरों के लिए सब डिविजनों से सूची मांगी है।
जागरण संवाददाता, सिरसा। जिले में हर साल गर्मियों में बिजली के लंबे कट लगने से जिलावासियों को परेशान होना पड़ता है। लोड बढ़ने के बाद पुराने और कम क्षमता वाले ट्रांसफार्मर जवाब देना शुरू कर देते है। ऐसे में बिजली निगम ने गर्मियों से पहले ही व्यवस्था में सुधार करने की तैयारी शुरू कर दी है।
निगम की ओर से जिलेभर में एक हजार के करीब ट्रांसफार्मरों को बदलने की तैयारी की गई है। कम क्षमता और पुराने ट्रांसफार्मरों की जगह नए व अधिक क्षमता वाले ट्रांसफार्मर रखे जाएंगे। इसके लिए निगम ने सभी सब डिविजनों से सूची मांगी है।
ट्रांसफार्मरों पर बढ़ जाता है लोड
गर्मियों के समय में जिले में अधिकतम तापमान 45 डिग्री से पार पहुंच जाता है, जिसके कारण एसी और कूलरों का लोग सहारा लेकर राहत पाते है। अप्रैल माह में ही हर रोज साढ़े 39 लाख यूनिट के करीब खपत होना शुरू हो जाती है। जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों ट्रांसफार्मरों पर लोड बढ़ने के कारण ट्रांसफार्मर जवाब देना शुरू कर देते है।
निगम अधिकारी इस समस्या को हल करने के लिए अस्थाई अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने को मजबूर होते है। जिसके कारण अब बिजली निगम ने अधिक लोड वाले स्थानों पर पहले ही अधिक पावर वाले ट्रांसफार्मर लगाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है।
ओवरलोड की समस्या से मिलेगी राहत
निगम अधिकारियों ने सब डिविजन और डिविजन अधिकारियों से ओवरलोड वाले प्वाइंटों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए है। हालांकि अभी जिले में एक हजार के करीब ट्रांसफार्मरों को बदलने को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है। जिससे ओवरलोड की समस्या से बिजली निगम और कटों की समस्या से जिला वासियों को राहत मिलने की उम्मीद है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।