Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिरसा के गांव में बुजुर्ग का मर्डर, सिर पर किया गया हमला, इलाके में मचा हडकंप

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 11:11 AM (IST)

    सिरसा जिले के रत्ताखेड़ा गांव में अमीलाल नामक एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। बुधवार रात करीब 12 बजे हुई इस घhटना में 60 वर्षीय अमीलाल का शव हनुमान मंदिर के पास खून से लथपथ मिला। उनके सिर और पीठ पर तेजधार हथियार से कई वार किए गए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

    Hero Image
    सिरसा के गांव में बुजुर्ग का मर्डर, सिर पर किया गया हमला (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता सिरसा। जिले में ओढां खंड के गांव रत्ताखेड़ा में एक व्यक्ति का मर्डर कर दिया गया। हत्या बुधवार रात को 12 बजे के आसपास की गई है। 21 अगस्त को सुबह गांव में हनुमान मंदिर के पास उसका शव मिला है।

    उसके सिर, पीठ पर तेजधार हथियार से कई जगह वार किए हुए थे और खून से लथपथ पड़ा था। जानकारी के अनुसार, मृतक अमीलाल (60) डबवाली के रत्ताखेड़ा गांव का रहने वाला था। उसके दो बच्चे हैं। वह जमींदारा-खेतीबाड़ी करता था।

    पुलिस के मुताबिक, अमीलाल के शरीर पर तेजधार हथियार से वार किए जाने के कई चोटों के निशान मिले हैं।

    अभी तक पता नहीं चल पाया है कि किसने घटना का अंजाम दिया है। ग्रामीणों के अनुसार, अमीलाल रात 10 बजे के आसपास अपने घर पर बाहर घूमने की बात कहकर निकला था।

    उसके बाद रातभर घर नहीं लौटा। स्वजन उसकी तलाश में जुटे थे। तकरीबन सुबह करीब पांच बजे उसके ताऊ के बेटे ने गांव के हनुमान मंदिर के पास उसका शव पड़ा देखा।

    इसके बाद घरवालों को बुला लिया। जब अमीलाल के पास जाकर देखा तो उसका शव खून से लथपथ था। इसके बाद ओढां थाना पुलिस को सूचना दी गई। अमीलाल की हत्या की सूचना के बाद ओढ़ां पुलिस के साथ ही एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें