Move to Jagran APP

डबवाली के रास्ते चलेगी श्रीगंगानगर-नांदेड़ एक्सप्रेस, अगले माह शुरू होने की उम्मीद

श्रीगंगानगर से नांदेड़ साहिब जाने वाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस रेलगाड़ी अ

By JagranEdited By: Published: Tue, 05 Feb 2019 05:00 PM (IST)Updated: Tue, 05 Feb 2019 05:00 PM (IST)
डबवाली के रास्ते चलेगी श्रीगंगानगर-नांदेड़ एक्सप्रेस, अगले माह शुरू होने की उम्मीद

संवाद सहयोगी, डबवाली :

श्रीगंगानगर से नांदेड़ साहिब जाने वाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस रेलगाड़ी अब डबवाली से होकर चलेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि मार्च 2019 से यह रेलगाड़ी शुरू हो जाएगी। रेलवे बोर्ड दिल्ली की मंजूरी मिलने के बाद धर्म प्रेमियों में खुशी है। उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर के सदस्य नरेश मित्तल ने बताया कि पिछले दिनों श्रीगंगानगर के सांसद निहाल चंद मेघवाल ने रेलवे से मांग की थी कि श्रीगंगानगर से वाया मलोट, अबोहर, गिदड़बाहा होकर नांदेड़ जाने वाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस एक दिन के लिए सादुलशहर, हनुमानगढ़, संगरिया के रास्ते चलाई जाए। उपरोक्त इलाके में रहने वाले धर्म प्रेमी नांदेड़ स्थित हजूर साहिब संचखंड गुरुद्वारा में माथा टेक सकें। रेलवे बोर्ड ने उनकी मांग को स्वीकार कर लिया। अब तक यह रेलगाड़ी मंगलवार, शुक्रवार तथा शनिवार को उपरोक्त रूट पर चलती थी। तीनों में से एक दिन यह नये रुट पर चलेगी। संगरिया के बाद सुपर फास्ट रेलगाड़ी डबवाली से होकर ब¨ठडा पहुंचेगी। बताया जाता है कि यह रेलगाड़ी करीब पौने 2 बजे श्रीगंगानगर से रवाना होगी। शाम करीब सवा 4 बजे डबवाली पहुंचेगी। ब¨ठडा से भुच्चो, रामपुरा, तपा, बरनाला, धूरी, संगरुर, जाखल, रोहतक, दिल्ली, आगरा, मथुरा, झांसी, ग्वालियर, इटारसी, अपोला होते हुए नांदेड़ साहिब पहुंचेगी। पहले ब¨ठडा या अमृतसर से रवाना होते थे श्रद्धालु

गुरुद्वारा बाबा विश्वकर्मा मंदिर प्रबंधक कमेटी के प्रधान सुख¨वद्र ¨सह काका ने रेलवे बोर्ड के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि संगत काफी लंबे समय से नांदेड़़ साहिब के लिए रेलगाड़ी की मांग कर रही थीं। इस संबंध में सरकार के जरिए रेलवे तक मांग पत्र पहुंचाए गए थे। चूंकि डबवाली इलाके से काफी संख्या में लोग नांदेड़ साहिब की यात्रा करते हैं। इसके लिए ब¨ठडा या फिर अमृतसर जाना पड़ता था। लेकिन अब स्थानीय स्तर पर रेलगाड़ी की सुविधा होने से लाभ होगा।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.