Sirsa News: टॉयलेट का बहाना बनाकर चोर ने रुकवाई गाड़ी, फिर दिया ऐसे चकमा मुंह ताकती रही पुलिस
सिरसा (Sirsa) में चोरी के मामले में एक शख्स को अदालती प्रक्रिया के बाद जेल ले जाया जा रहा था। रास्ते में उसने टॉयलेट का बहाना बनवाकर गाड़ी रुकवाई। पुलिस (Sirsa Police) गाड़ी में मौजूद हेड कांस्टेबल शख्स के साथ रहे। इसी दौरान शख्स ने पुलिस हेड कांस्टेबल के आंखों में धूल झोंककर मौके से फरार हो गया। हालांकि पुलिस चोर की तलाश कर रही है।
By Edited By: Deepak SaxenaUpdated: Thu, 19 Oct 2023 05:48 PM (IST)
जागरण संवाददाता, सिरसा। शहर के पुलिस महकमें में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक चोर पुलिसकर्मियों की आंखों मे धूल झोंककर फरार हो गया। अब पुलिस टीम उक्त चोर को तलाशने में लगी हुई है। चोर को पुलिस कर्मी अपनी गाड़ी से न्यायालय के आदेशों के बाद जिला जेल में भेजने के लिए ले जा रहे थे।
घटना के वक्त शातिर चोर ने पेशाब का बहाना बनाया। इस संबंध में ओढ़ा थाना में चोर की हरकत से प्रभावित हुए हेड कांस्टेबल ने मामला भी दर्ज करवाया है। पुलिस को दी रिपोर्ट में हेड कांस्टेबल अमनदीप सिंह ने बताया कि मंगलवार को जलालआना गांव निवासी गुरभगत सिंह ने थाना में अपने घर से ग्वार की फसल का गट्टा भर कर चोरी कर ले जाने के आरोप में गांव के ही निम्मा सिंह सहित दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। उक्त मामले की जांच अमनदीप को सौंपी गई थी।
पेशाब करने के बहाने रुकवाई पुलिस की गाड़ी
मामले की जांच के दौरान आरोपित निम्मा सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ में पुलिस ने चोरी की ग्वार भी बरामद कर ली थी। जिसके बाद पुलिस की ओर से आरोपित का मेडिकल परीक्षण करवाने के बाद डबवाली न्यायालय में पेश किया गया, यहां से न्यायाधीश ने आरोपित की जमानत न लेते हुए उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल सिरसा भिजवाने के आदेश दिए।
अमनदीप अपने साथ एक सिपाही को लेकर अपनी प्राइवेट गाड़ी में आरोपित चोर निम्मा सिंह को वारंट लेकर जेल छोड़ने जा रहा था। इसी बीच आरोपित शहर से बाहर निकलने के साथ ही पुलिसकर्मियों को बार पेशाब करने के लिए कहने लगा। पुलिसकर्मियों ने स्वास्थ्य के लहजे से आरोपित को मिठड़ी गांव के पास गाड़ी रोककर सड़क के साथ कच्ची जगह में नीचे बैठाकर पेशाब करने की इजाजत दी।
ये भी पढ़ें: Haryana News: प्रदेश में उपभोक्ताओं पर 7400 करोड़ का बिजली बिल बकाया, 31 अक्टूबर तक बिल नहीं भरा तो कटेगा कनेक्शन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।