Haryana News: 'दीपेंद्र को टिकट दिलाने के लिए...', JJP नेता अजय चौटाला के बिगड़े बोल, भूपेंद्र हुड्डा के लिए कह डाली ये बातें
हरियाणा में जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को लेकर कई आपत्तिजनक टिप्पणियां की। उन्होंने कहा कि दीपेंद्र हु़ड्डा को टिकट दिलाने के लिए भूपेंद्र हुड्डा को बहुत पापड़ बेलने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हुड्डा को राहुल गांधी के आगे गिड़गिड़ाना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि लोकसभा चुनाव के परिणाम से उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है।
संवाद सहयोगी जागरण, डबवाली (सिरसा)। जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला ने रविवार को चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और वहां उनके बोल बिगड़ गए। उन्होंने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा को टिकट दिलाने के लिए पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को बहुत पापड़ बेलने पड़ेंगे। इसके साथ ही उन्होंने सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की।
हुड्डा को लेकर अजय चौटाला ने की आपत्तिजनक टिप्पणी
जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला के बिगड़े बोल सामने आए हैं। उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के लिए आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल किए। उन्होंने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा को टिकट दिलाने के लिए पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को बहुत पापड़ बेलने पड़ेंगे। उन्होंने सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिए। इसके आगे कहा कि टिकट के लिए राहुल गांधी के आगे गिड़गिड़ाना पड़ेगा। लोकसभा में पांच सीट जीतने के बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा छाती पीट-पीट कर कह रहे हैं कि 70 सीटें जीतकर सरकार बनाएंगे, जबकि हुड्डा को यह पता नहीं कि टिकट मिलेगी या नहीं।
लोकसभा चुनाव परिणाम से मायूस होने की जरूरत नहीं- अजय चौटाला
साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि लोकसभा चुनाव परिणाम से मायूस होने की जरूरत नहीं है। यह चुनाव मोदी वर्सेज एंटी मोदी था। कांग्रेस को बिना मांगे वोट मिले। मोदी की गारंटी को फेल कर दिया। पिछले लोकसभा चुनाव में जजपा-आम आदमी में गठबंधन था। गठबंधन का सूपड़ा साफ हो गया था। वहीं से हम 10 सीटें जीतकर राज में भागीदार बने। प्रजातंत्र में जनता जनार्दन फैसला करती है।ये भी पढ़ें: Yamunanagar News: दुष्कर्म व वेश्यावृत्ति कराने के मामले में यूट्यूबर का पति गिरफ्तार, अश्लील वीडियो बनाकर करते थे ब्लैकमेल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।