डबवाली में सरकारी अस्पताल में दो महिला डॉक्टर आपस में भिड़ गई। दोनों के बीच पहले गाली-गलौज हुई और फिर कैंची-बोतल चली। सीएमओ महेंद्र भादू ने डबवाली के एसएमओ डॉ. सुखवंत सिंह हेयर को मामले की जांच के आदेश दिए हैं। सीएमओ ने कहा है कि जांच पूरी होने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि एसएमओ मामले की जांच कर रहे हैं।
By sudhir aryaEdited By: Rajat MouryaUpdated: Thu, 05 Oct 2023 05:48 PM (IST)
संवाद सहयोगी, डबवाली। डबवाली के उपमंडल नागरिक अस्पताल में वीरवार को खूब तमाशा हुआ। दो महिला चिकित्सक आपस में भिड़ गई। एक ने दूसरी पर कैंची फेंक दी, यहां तक की सोडियम हाइपो की बोतल उछाल दी। पूरा घटनाक्रम ऑपरेशन थियेटर में हुआ। दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ अस्पताल प्रबंधन को शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में गंभीर आरोप लगाए गए हैं। सीएमओ महेंद्र भादू ने डबवाली के एसएमओ डॉ. सुखवंत सिंह हेयर को मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
रात्रि को शुरू हुआ था विवाद
महिला चिकित्सकों में विवाद बुधवार देर रात्रि शुरू हुआ था। बताया जाता है कि एक महिला मरीज अस्पताल में दाखिल हुई थी। उसे रक्त चढ़ाया जाना था। इसको लेकर दोनों महिला चिकित्सकों में अस्पताल प्रांगण में ड्यूटी को लेकर ही विवाद हो गया। सुबह होते-होते यह विवाद गर्मा गया। कहा जा रहा है कि सुबह एक महिला को डिलीवरी के लिए अस्पताल लाया गया था। सुबह करीब सात बजे सुरक्षित डिलीवरी हो गई थी।
ऑपरेशन थियेटर में भी हुई तू तड़ाक
दोनों महिला चिकित्सक आपरेशन थियेटर में एक बार फिर आमने-सामने हो गईं। इस बार तू-तड़ाक होने लगी। व्यक्तिगत आरोपों के बाद दोनों एक-दूसरे को मारने पर उतारु हो गई। बाद में एक-दूसरे पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है। अस्पताल प्रबंधन दोनों में समझौता करवाकर मामला रफा-दफा करने का प्रयास कर रहा है।
ये भी पढ़ें- Haryana News: उच्च शिक्षा के लिए ऋण लेने वाली छात्राओं का 5 प्रतिशत ब्याज होगा माफ, सरकार देगी सब्सिडी
समझौते के लिए बुलाया गया
बताया जाता है कि इसके लिए दोनों पक्षों को दोपहर बाद 12 बजे बुलाया गया था। लेकिन नाइट डयूटी करके घर गई चिकित्सक नहीं पहुंची। ऐसे में समझौते के लिए शुक्रवार का दिन निर्धारित किया गया है। समझौते के लिए डबवाली में हाल ही में तैनात हुई एक वरिष्ठ महिला चिकित्सक की जिम्मेवारी लगाई गई है।
महिला रोग विशेषज्ञ डा. शैली सिंह तथा डा. राजदीप कौर में झगड़ा हुआ है। दोनों पक्षों की लिखित शिकायत आई है। दोनों ने शिकायतों में जो आरोप लगाए हैं, उसकी जांच की जाएगी। जो तथ्य सामने आएंगे, उसके मुताबिक आगामी कार्रवाई की जाएगी। - डॉ. सुखवंत सिंह हेयर, एसएमओ, उपमंडल नागरिक अस्पताल, डबवाली
डबवाली के उपमंडल नागरिक अस्पताल में महिला चिकित्सकों के बीच झगड़ा होने का मामला संज्ञान में है। एसएमओ डा. सुखवंत सिंह हेयर ने मौखिक तौर पर जानकारी दी है। वे जांच कर रहे हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही मैं कोई कार्रवाई करुंगा। - डॉ. एमके भादू, सीएमओ, सिरसा
ये भी पढ़ें- झज्जर को कल मिलेगी बड़ी सौगात, इन 32 कालोनियों में बढ़ेगी सुविधा; CM सीधा करेंगे क्षेत्र वासियों से संवाद
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।