योगी आदित्यनाथ ने AAP और कांग्रेस के अलायंस को बताया लूट-खसोट का गठबंधन, हरियाणा-चंडीगढ़ में विपक्ष पर बरसे यूपी सीएम
हरियाणा और पंजाब में होने वाले छठे और सातवें चरण के चुनाव के लिए भाजपा पूरी तरह से सक्रिय हो गई है। इसी को देखते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज चंडीगढ़ हरियाणा और दिल्ली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यहां पर बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार किया। योगी ने कांग्रेस के साथ ही आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़/कुरुक्षेत्र/सिरसा। (Haryana Lok Sabha Election 2024) भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) सोमवार को चुनावी समर में चंडीगढ़, हरियाणा व दिल्ली पहुंचे। बेतहाशा गर्मी व चिलचिलाती धूप में भी योगी का दीदार करने यहां भी जबर्दस्त भीड़ उमड़ी। उन्होंने एक तरफ जहां केंद्र सरकार के विकास कार्यों का जिक्र कर 'फिर एक बार मोदी सरकार' का आह्वान किया तो मतदाताओं को 'अबकी पार 400 पार' का संकल्प दिलाकर कांग्रेस की नींद उड़ा दी।
सीएम ने कांग्रेस (Punjab Congress) और आम आदमी पार्टी (AAP News) के कुकृत्यों को उजागर करते हुए इंडी गठबंधन को खूब धोया। अयोध्या की चर्चा कर सीएम ने कहा कि यह आजाद भारत की पहली सरकार है, जिसने आस्था को सम्मान दिया है। अब अयोध्या भगवान राम के समय जैसी लगेगी, क्योंकि हमने रात-रात भर जागकर अयोध्या को अयोध्या बनाया है।
पंजाब में माफिया का बोलबाला-सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Punjab Visit) ने चंडीगढ़ से भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन के पक्ष में जनसभा करते हुए कहा कि कारनामों के कारण कांग्रेस को देश ने इस हाल में भी नहीं छोड़ा है कि वह 400 सीटों पर चुनाव लड़ सके। पंजाब में जहां माफिया का बोलबाला दिखता है, वहीं यूपी में हमने ऐसे तत्वों को उलटा टांग दिया है और आज उनकी कब्र पर कोई मर्सिया पढ़ने वाला भी नहीं है। उन्होंने कहा कि आप और कांग्रेस का गठबंधन जनकल्याण के लिए नहीं, लूट-खसोट के लिए हुआ है।योगी (CM Yogi) ने कहा कि इंडी गठबंधन वाले नेता पहले न्यायालय को धमकाते थे कि राममंदिर पर फैसला हुआ तो दंगे हो जाएंगे, खून की नदियां बह जाएंगी। हमने कहा यूपी में कोई दंगा करेगा तो उसे उल्टा टांग देंगे। राममंदिर पर फैसला जिस दिन होगा, वो ब्रह्मांड का सबसे शांत दिन होगा।
यह भी पढ़ें: Haryana News: 400 पार का नारा देकर झूठ की फैला रही है महामारी, जयराम रमेश का भाजपा पर तंज
अब यूपी में सड़क पर नमाज नहीं होती। मस्जिदों से लाउडस्पीकर भी उतर चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश पर जब भी संकट आया है सबसे पहले राहुल गांधी विदेश भागते हैं। इस सदी के सबसे बड़े संकट कोरोना में वह कहीं नजर नहीं आए। न चंडीगढ़ में और न ही यूपी में।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।