Move to Jagran APP

जिले के 102 करदाता नहीं भर रहे जीएसटी रिटर्न

सेल्स टैक्स विभाग ने जिले के डीलर्स की निगरानी शुरू कर दी है। जीएसटी जमा नहीं कराने वालों पर अब शिकंजा कसा जाएगा।

By JagranEdited By: Updated: Sun, 28 Nov 2021 06:28 PM (IST)
Hero Image
जिले के 102 करदाता नहीं भर रहे जीएसटी रिटर्न

डीपी आर्य, सोनीपत

सेल्स टैक्स विभाग ने जिले के डीलर्स की निगरानी शुरू कर दी है। जीएसटी जमा नहीं कराने वालों पर अब शिकंजा कसा जाएगा। इसके लिए इनकम टैक्स देने वाले डीलर्स की सूची तैयार की गई है। आयकर के रूप में अच्छी धनराशि जमा कराने वाले डीलर्स से अब जीएसटी रिटर्न जमा कराने को कहा गया है। इसके लिए सेल्स टैक्स के दो अधिकारियों की तैनाती की है। जीएसटी रिटर्न दाखिल नहीं करने वाले डीलर्स को नोटिस जारी कर विभाग के अधिकारी एसजीएसटी बढ़ाने के अभियान में जुट गए हैं।

जिले में 239239 डीलर सेल्स टैक्स विभाग में पंजीकृत हैं। इनमें से ज्यादातर एसजीएसटी जमा नहीं कराते हैं। विभाग को पिछले साल की तुलना में इस बार 39 प्रतिशत एसजीएसटी ज्यादा जमा हुआ है। विभाग का लक्ष्य इसको 50 प्रतिशत तक बढ़ाने का है। इसके लिए ज्यादा आयकर जमा कराने वाले डीलर्स की निगरानी बढ़ा दी गई है। सेल्स टैक्स विभाग ने ऐसे 102 डीलर्स की सूची तैयार की है, जो आयकर जमा कराने वालों में टाप पर हैं, लेकिन उनके द्वारा जीएसटी रिटर्न दाखिल नहीं किया जा रहा है। ऐसे में अन्य आयकर दाताओं की सूची विभाग के अफसर तैयार करा रहे हैं। कराधान विभाग के डीईटीसी डा. सुरेंद्र कुमार ने बड़े आयकर दाताओं से जीएसटी रिटर्न दाखिल कराने के आदेश दिए हैं। इसके लिए डीटीआइ अनिल गुप्ता और डीटीआइ साहिब सिंह की टीम बनाई गई हैं। वहीं डीलर्स को तकनीक सहायता उपलब्ध कराने के लिए डीटीआइ अनिल गुप्ता को प्रभारी बनाया गया है।

सभी डीलर्स को ईमानदारी से एसजीएसटी जमा कराने को प्रेरित किया जा रहा है। उसके साथ ही आयकर देने के आधार पर हम एसजीएसटी का आंकलन करा रहे हैं। डीलर्स का सम्मान इसी में है कि वह स्वत: जीएसटी रिटर्न दाखिल करें और अपने हिस्से का एसजीएसटी जमा करा दें।

- संगीता डबास, प्रवक्ता, सेल्स टैक्स विभाग, सोनीपत

एसजीएसटी का भुगतान

अप्रैल 2020 से अक्टूबर 2021 तक- 434 करोड़

अप्रैल 2021 से अक्टूबर 2021 तक- 603 करोड़

एसजीएसटी में कुल बढ़ोतरी- 39 प्रतिशत

एसजीएसटी में बढ़ोतरी का लक्ष्य- 50 प्रतिशत

एसजीएसटी रजिस्टर्ड डीलर- 2,30,230

जीएसटी रिटर्न नहीं भरने वाले डीलर- 102

टाप टैक्स पेयर्स की निगरानी को टीम- दो अधिकारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।