सोनीपत-कुंडली के नए विकास प्लान को सरकार से मिली मंजूरी
यजुवेंद्र मेहरा सोनीपत जिला नगर एवं योजनाकार विभाग ने वर्ष 2031 की अनुमानित आबादी और रा
By JagranEdited By: Updated: Tue, 17 May 2022 06:02 PM (IST)
यजुवेंद्र मेहरा, सोनीपत :
जिला नगर एवं योजनाकार विभाग ने वर्ष 2031 की अनुमानित आबादी और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड के ²ष्टिकोण के आधार पर सोनीपत-कुंडली के विकास का प्लान फाइनल किया है। इसे सरकार से मंजूरी मिल गई है। सरकार द्वारा प्लान के अनुसार ही सोनीपत-कुंडली का विकास किया जाएगा। नया प्लान जिला नगर एवं योजनाकार विभाग ने दावे और आपत्तियों के बाद तैयार किया है। वर्ष 2031 तक सोनीपत की आबादी बढ़कर करीब 25 लाख तक होने का अनुमान लगाया जा रहा है। आबादी बढ़ने के पीछे मुख्य कारण सोनीपत दिल्ली के नजदीक होना और उत्तर प्रदेश, राजस्थान और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सहित हरियाणा के अन्य जिलों के साथ अच्छी कनेक्टिविटी माना जा रहा है। कई परियोजना प्रस्तावित हैं, जिनके पूरा होने पर कनेक्टिविटी अधिक बढ़ेगी। 18,999 हेक्टेयर क्षेत्र विकसित करने का प्लान : नए प्लान में करीब 18,999 हेक्टेयर भूमि ली गई है। जो आवासीय और औद्योगिक क्षेत्र के होंगे। औद्योगिक क्षेत्र विकास के लिए 4940 हेक्टेयर क्षेत्र और आवासीय क्षेत्र के लिए करीब 7071 हेक्टेयर क्षेत्र निर्धारित किया गया है। इसके अलावा वाणिज्यिक क्षेत्र के लिए 606 हेक्टेयर क्षेत्र निर्धारित किया है। राई एजुकेशन सिटी का दूसरा फेज भी शुरू किया जाएगा। प्रस्तावित दूसरे फेज में औद्योगिक सेक्टर बनाएंगे। मुरथल में भी दो रिहायशी सेक्टर विकसित करने का प्लान : औद्योगिक विकास होने के साथ-साथ रिहायशी आवासों की मांग बढ़ेगी। इसलिए एनएच-44 (जीटी रोड) के किनारे रिहायशी सेक्टर विकसित किए जाएंगे। कुछ सेक्टरों के लिए जमीन अधिग्रहण भी की जा चुकी है। नए प्लान में मुरथल में भी सेक्टर-85 और 86 विकसित किए जाएंगे। आबादी बढ़ने पर शहर के घनत्व को 124 व्यक्ति प्रति हेक्टेयर के रूप में रखा गया है। रिहायशी सेक्टरों में दीनदयाल आवास योजना और अफोर्डेबल ग्रुप हाउसिग को प्रमुखता दी गई है, ताकि कम जगह में ज्यादा आवास भी हों। सेक्टर 8 (भाग), 9, 10, 11, 16, 16बी, 16सी, 17, 18, 19, 22 ए, 24, 26, 26ए, 27, 33, 34, 35, 41, 59, 60, 61, 62, 63, 64, 69, 70, 71, 79, 80, 82, 83, 84, 87, 88, 89, 91 और 92 आवासीय सेक्टर होंगे। सेक्टर 2, 5, 6 और 58 को पहले ही अधिकृत किया जा चुका है। प्रदूषण से बचाव को 1933 हेक्टेयर में ग्रीन बेल्ट :
एचएच-44 पर कुंडली, राई, मुरथल और बड़ी औद्योगिक क्षेत्र हैं। नए प्लान में औद्योगिक सेक्टर विकसित किए जाएंगे। राजीव गांधी एजुकेशन सिटी के फेज-दो में सेक्टर 72, 73, 74, 75, 76, 77 व 78 तय किए हैं। केएमपी के साथ सेक्टर 32, 36, 37, 38, 39 व 47 बनेगा। अनके अलावा सेक्टर 15 बी (भाग), 18ए, 25ए, 28, 29, 30, 31, 32, 36, 37, 38, 39, 42, 43, 44, 45, 46, 47, 48, 49, 50, 51, 52, 53, 54, 55, 56, 57, 57, 72, 73, ,74, 75, 76, 77 व 78 भी औद्योगिक क्षेत्र होगा। फैक्ट्रियां आने पर पर्यावरण को बचाने के लिए ग्रीन बेल्ट बनाई जाएगी, जो करीब 30 मीटर चौड़ी होगी। सड़क के दोनों तरफ ग्रीन बेल्ट बनेगी। ग्रीन बेल्ट और खुला क्षेत्र के लिए करीब 1933 हेक्टेयर क्षेत्र निर्धारित किया है। नए प्लान के अनुसार भूमि उपयोग : भूमि उपयोग - क्षेत्र (हेक्टेयर में)
आवासीय --- 7071 वाणिज्यिक --- 606 औद्योगिक --- 4940 परिवहन तथा संचार --- 1869 सार्वजनिक उपयोगिता --- 250 सार्वजनिक और अर्ध सार्वजनिक उपयोग - 1470 हरित पट्टी और खुले क्षेत्र - 1933 प्राकृतिक क्षेत्र --- 373 विशेष अंचल --- 37 मिश्रित भूमि उपयोग --- 450 मौजूदा आबादी और ग्राम आबादी --- 1221 जिले की विकास दर : वर्ष ------- जनसंख्या ---- विकास दर 2001 --- 354225 --- 146.12 प्रतिशत 2011 --- 459352 --- 29.68 प्रतिशत 2021 --- 1000000 --- 118.90 प्रतिशत 2031 --- 2506579 --- 150.65 प्रतिशत सोनीपत-कुंडली के विकास का प्लान स्वीकृत हो गया है। नए प्लान में औद्योगिक और आवासीय सेक्टर विकसित किया जाएगा। प्लान वर्ष 2031 की मांग और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड के ²ष्टिकोण के आधार पर तैयार किया गया है। दिल्ली-एनसीआर में गुरुग्राम और फरीदाबाद के बाद सोनीपत भी काफी अहम है। - नरेश कुमार, डीटीपी, सोनीपत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।