डॉ. राज सिंह निर्मोही अखाड़े के सलाहकार नियुक्त
कॉरपोरेट मंत्रालय केंद्र सरकार में उत्तरी जोन के निदेशक डॉ. राज सिंह को निर्मोही अखाड़े का सलाहकार नियुक्त किया गया है।
By JagranEdited By: Updated: Thu, 30 Jan 2020 06:17 AM (IST)
संवाद सहयोगी, खरखौदा (सोनीपत) : केंद्र सरकार के कॉरपोरेट मंत्रालय में उत्तरी जोन के निदेशक डॉ. राज सिंह को निर्मोही अखाड़े का सलाहकार नियुक्त किया गया है। वे सोनीपत के उपमंडल खरखौदा के गांव खांडा स्थित निर्मोही मठ के पीठाधीश भी हैं। डॉ. राज सिंह को सलाहकार नियुक्त किए जाने के बाद गांव में खुशी की लहर है। उनकी नियुक्ति के बाद राम जन्म भूमि विवाद में प्रमुख पक्षकार रहे निर्मोही अखाड़े के संतों ने दिल्ली जाकर गृह मंत्रालय के अधिकारियों से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण न्यास में निर्मोही अखाड़े की भूमिका को लेकर चर्चा की।
डॉ. राज सिंह ने बताया कि 20 जनवरी को ग्वालियर में आयोजित अखाड़े की बैठक में उन्हें सलाहकार नियुक्त करने का प्रस्ताव पास कर जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्होंने बताया कि मंगलवार को दिल्ली में गृह मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात में अखाड़े ने यह भी मांग रखी कि राम मंदिर में पूजा-अर्चना रामानंदी संप्रदाय की परंपरा के अनुसार की जाए। अखाड़े के संतों ने कहा कि निर्मोही अखाड़ा मंदिर निर्माण में रचनात्मक भूमिका निभाएगा और जल्द से जल्द मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होना चाहिए। गांव खांडा में स्थित निर्मोही मठ का अस्तित्व वर्ष 1608 से है और इतिहास में मठ का महत्वपूर्ण स्थान है। यह मठ 1709 में वीर बंदा बैरागी का प्रथम सैनिक मुख्यालय भी रहा है। डॉ. राज सिंह के पूर्वज बारह पीढि़यों से निर्मोही मठ के संत रहे हैं और निर्मोही मठ के मंच से कई सामाजिक कार्य करते रहे हैं। सलाहकार के रूप में ये रहेगी भूमिका ऐतिहासिक, कानूनी और प्रशासनिक मामलों में निर्मोही अखाड़े को सलाह देना और सरकार के साथ उनकी बातचीत में सहायता करना। अखाड़े की सामाजिक कार्यो में सहभागिता को लेकर प्रारूप तैयार करना। अखाड़े की विलुप्त होती संस्कृति को बचाने के लिए देशभर के संतों से कैसे सहयोग लिया जा सके, योजना तैयार करना। अखाड़ा समाज में नैतिक शिक्षा के प्रचार में महत्वपूर्ण योगदान कैसे दे पाए, इसके लिए योजना बनाना। राम जन्मभूमि न्यास में निर्मोही अखाड़े की भूमिका के लिए सलाह देना। अखाड़े द्वारा धार्मिक शिक्षा के प्रचार प्रसार की रूपरेखा बनाना और उसे क्रियान्वित करने में सहयोग देना। समाज के वर्गों को अखाड़े के साथ जोड़ना और विलुप्त होती जा रही सनातन धर्म की संस्कृति की रक्षा के लिए सलाह देना डॉ. राज सिंह की भूमिका में शामिल रहेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।