Sonipat Crime: सरकारी नौकरी का झांसा देकर 55 लाख रुपये की ठगी, बाप-बेटे को आरोपी ने बनाया शिकार
हरियाणा के सोनीपत जिले में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 55 लाख रुपये की ठगी हुई है। आरोपी ने एक शख्स के दोनों बेटों को सरकारी नौकरी का दिलासा दिया था लेकिन वह झांसा देकर 55 लाख रुपये ऐंठ लिए। जब पीड़ित को इसका एहसास हुआ तो उसने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई।
By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Sat, 28 Oct 2023 07:29 PM (IST)
जागरण संवाददाता, सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव खेड़ी दमकन से सरकारी नौकरी का झांसा देकर 55 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पीड़ित की पहचान धर्मबीर के तौर पर हुई है। उन्होंने अपने दोनों बेटों की नौकरी लगाने के लिए आरोपी को 55 लाख रुपये दिए। इसके बावजूद उन्हें नौकरी नहीं मिली। पीड़ित ने गोहाना सदर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पीड़ित ने बताया कि जब नौकरी नहीं मिली तो उन्होंने आरोपी से पैसे मांगे। इस पर आरोपी ने उन्हें चेक दिए जो बैंक में डालने के बाद बाउंस हो गया। धर्मबीर ने पुलिस को बताया कि उसकी कई साल पहले जमीन अधिग्रहण हुई थी, जिसके चलते उसके खाते में रुपये आ गए थे। उसके दो बेटे जयतीर्थ और नीरज हैं।
नीरज ने गावं में खाद-बीज की दुकान कर रखी थी। पानीपत में गांव वजीरपुर का राममेहर किसी खाद-बीज कंपनी में सेल्समैन की नौकरी करता था और उसके बेटे की दुकान पर आता था। उसके साथ उसके गांव के रविंद्र के बेटे भी दुकान पर आते थे। वे खुद को हरियाणा पुलिस में अधिकारी बताते थे।
ये भी पढ़ेंः नोएडा में रिटायर्ड DIG समेत चार लोगों से 24.51 लाख की ठगी, जालसाजों ने लालच व डर दिखाकर हड़पी रकम
आरोपी ने उनके बेटे को नौकरी मिलने का झांसा देता रहा
उन्होंने कहा कि वे आपके बेटे जयतीर्थ को दिल्ली पुलिस में और नीरज को हरियाणा में फूड इंस्पेक्टर की नौकरी लगवा देंगे। इसके लिए 60 लाख रुपये मांगे गए। आरोपितों ने दोनों बेटों के दस्तावेज मांगे। जून 2022 में उनको रुपये दिए गए। इसके बाद एक दस्तावेज देकर कहा कि नीरज का काम हो गया है और खरखौदा में पोस्टिंग मिला है।नौकरी का झांसा देकर आरोपी उनके बेटे को घुमाता रहा
उन्होंने बताया कि उपायुक्त द्वारा खरखौदा में बीपीएल परिवारों की सूची तैयार करने में ड्यूटी लगाई है। वहां उसके बेटे को कुछ दिन घूमाया गया। बात में कह दिया गया कि जब हम बुलाएं तब आना। इसके बाद नीरज को नहीं बुलाया गया। कुछ समय बाद कह दिया गया कि भर्ती पर स्टे हो गया है।
वहीं, आरोपी ने दूसरे बेटे की नौकरी लगने का झांसा दिया। आरोपियों ने इस दौरान कुल 55 लाख रुपये हड़प लिए। धर्मबीर की शिकायत पर राममेहर, रविंद्र समेत तीन पर मामला दर्ज किया गया है।ये भी पढ़ेंः नोएडा प्राधिकरण में 200 करोड़ की जालसाजी में जल्द होगी CBI की एंट्री, पुलिस ने मामले की चार्जशीट की दाखिल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।