Sonipat News: 'मंदिरों में मत जाओ, वहां होता है अपमान...'; लहराड़ा गांव में बोले AAP विधायक राजेंद्र पाल गौतम
मंगलवार देर रात गांव सोनीपत के लहराड़ा गांव में पहुंचे दिल्ली के सीमापुरी विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के विधायक राजेंद्र पाल गौतम ने आयोजित एक कार्यक्रम में लोगों को भगवान को न मानने और पूजा करने के लिए मंदिरों में न जाने के लिए उकसाया। विधायक गुरु रविदास मानव कल्याण समिति के कार्यक्रम वे मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे थे।
By Shoyeb AhmedEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Wed, 06 Dec 2023 11:16 PM (IST)
जागरण संवाददाता, सोनीपत। दिल्ली के सीमापुरी विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के विधायक राजेंद्र पाल गौतम (AAP MLA Rajendra Pal Gautam) ने गांव लहराड़ा में आयोजित एक कार्यक्रम में लोगों को भगवान को न मानने और पूजा करने के लिए मंदिरों में न जाने के लिए उकसाया।
मंगलवार देर रात गांव की गुरु रविदास मानव कल्याण समिति के कार्यक्रम वे मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे थे। वहां उन्होंने अपने संबोधन में लोगों से कई समाज विरोधी व भाईचारा खराब करने संबंधी बाते कहीं। इस कार्यक्रम का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने पर उनकी निंदा की जा रही है।
ऐसे कार्यक्रम में मत जाओ जहां हत्या होती हैं- राजेंद्र पाल
प्रसारित वीडियो में आम आदमी पार्टी के विधायक राजेंद्र पाल गौतम कह रहे कि आप ऐसी चीजों में भरोसा मत करो जो चीजें आपको नुकसान पहुंचाती हों। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से पूछा कि एक बात बताइए कि अगर कहीं मंदिर में जाने से हमारे लोगों की हत्या हो गई हो, आप ऐसी जगह क्यों जाते हो जहां पर आपका अपमान होता हो।जहां पर आपकी बहन-बेटियों की इज्जत लूटी जाए, जहां पर आपका कत्ल हो, ऐसी जगह जगह पर मत जाओ। उनका यह समाज विरोधी बयान इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है।राजेंद्र पाल गौतम अपने बयानों के कारण पहले भी विवादों में आ चुके हैं। पिछले साल उन्होंने बाबा साहब की 22 प्रतिज्ञाओं को दोहराया था, इस पर उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था।ये भी पढे़ं- Chandigarh में कांग्रेस विधायक दल की हुई बैठक, विधायकों को पूर्व CM हुड्डा की सलाह; बोले- हलके में न लें चुनाव
कुछ गलत नहीं कहा : प्रीतम बोध
कार्यक्रम की आयोजक गांव लहराड़ा की गुरु रविदास मानव कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रीतम बोध ने दैनिक जागरण को बताया कि आप विधायक राजेंद्र पाल गौतम ने जो कहा वह दलितों के साथ पहले हो चुका है।
जो भगवान दलितों के छूने से अपवित्र हो जाए, जिस भगवान को हमारी जरूरत न हो, आज हमें उसकी जरूरत नहीं है। राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मिर्चपुर की घटनाएं दलितों पर अत्याचार की साक्षी हैं।ये भी पढे़ं- पुलिसकर्मियों से दो महिलाओं ने की मारपीट, PO घोषित आरोपित को छुड़ाया; जानें क्या है मामला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।