Move to Jagran APP

Sonipat Murder: मुरथल के ढाबे पर 30 राउंड की फायरिंग, शराब कारोबारी की गोली मारकर हत्या; भाऊ गैंग ने ली जिम्मेदारी

मुरथल के गुलशन ढाबे पर बदमाशों ने करीब 30 राउंड फायरिंग की। जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गोहाना क्षेत्र के संरगथल गांव के रहने वाले सुंदर मलिक (30) के रूप में हुई है। बदमाशों ने युवक की हत्या से पहले ढाबे में तोड़फोड़ भी की। ढाबा मालिक ने पुलिस को घटना की सूचना दी।

By Jagran News Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Sun, 10 Mar 2024 03:02 PM (IST)
Hero Image
मुरथल के गुलशन ढाबे पर बदमाशों ने की 30 राउंड फायरिंग
जागरण संवाददाता, सोनीपत। सोनीपत में रविवार सुबह शराब कारोबारी की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। मुरथल के गुलशन ढाबे पर बदमाशों ने करीब 30 राउंड फायरिंग की। जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। मृतक की पहचान गोहाना क्षेत्र के संरगथल गांव के रहने वाले सुंदर मलिक (30) के रूप में हुई है। बदमाशों ने युवक की हत्या से पहले ढाबे में तोड़फोड़ भी की।

ढाबा मालिक ने पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बदमाशों ने शराब कारोबारी की काले रंग की स्कॉर्पियो कार पर भी फायरिंग की।

भाऊ गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी

भाऊ गैंग ने शराब कारोबारी सुंदर मलिक की हत्या की जिम्मेदारी ली है। बता दें कि सुबह मुरथल के ढाबे पर सुंदर की हत्या हुई थी। भाऊ गैंग के सरगना हिमांशु रिटोली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जिम्मेदारी ली। सोशल मीडिया पर लिखा- सुंदर आपने आपको बड़ा बदमाश मानता था इसलिए करवाई हत्या। सुंदर सोशल मीडिया पर हमारे खिलाफ बोलता था इसलिए हुई उसकी हत्या करवाई।

बता दें कि मातुराम हलवाई फायरिंग मामले भाऊ गैंग के कई शॉर्प शूटरों को सोनीपत एसटीएफ गिरफ्तार कर चुकी है। रोहतक के गांव रिटोली का रहने वाला हिमांशु उर्फ भाऊ अमेरिका में बैठकर कई राज्यों में गैंग चला रहा है। भाऊ रिटोली, नीरज फरीदपुर, काला खरेमपुर और सौरभ गिडोली आजकल हरियाणा में गैंग बनाकर हत्याकांड और फायरिंग करवा रहे हैं और फिरौती की मांग कर रहे हैं।

2023 में सुंदर के ठेके पर हुई थी फायरिंग

सुंदर मलिक पहले से ही बदमाशों के निशाने पर था। 21 सितंबर 2023 को नेशनल हाईवे 44 से लगते शाहपुर तुर्क गांव और ओमेक्स सिटी के बीच में स्थित सुंदर के शराब ठेके पर 4 बदमाशों ने फायरिंग की थी।

उस दौरान ठेके पर शराब लेने के लिए लोग खड़े थे। किसी को गोली नहीं लगी थी। करीब 7 से 8 राउंड के बीच फायरिंग की गई थी।

मामूली कहासुनी में युवक पर हमला

उधर, गांव सिटावली में मामूली कहासुनी के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई। पुलिस को दी शिकायत में अजय ने बताया कि उनके मकान के पास खाली प्लॉट में मन्जु ने उपले बना रखे हैं। शनिवार को समय सुबह 9.30 बजे मन्जु वहां आई और कहने लगी कि तुम्हारे मुर्गे ने मेरे उपले तोड़ दिए और गाली गलौच करने लगी। वह मन्जु को समझाने लगा तो सोनु, सुरज, पिन्की व बबली आ गए, जो सोनु के हाथ में कुलहाडी थी और सुरज के पास डंडा था।

उन्होंने आते ही हमला कर दिया। झगड़े का शोर सुन कर उसकी भाभी सोनिया आ गई, जिसको देख कर आरोपित जान से मारने की धमकी दे कर भाग गए । फिर परिवार वाले उसे गंभीर हालत में उसे पीजीआई खानपुर लेकर गए। फिलहाल पुलिस ने आरोपित लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।