Move to Jagran APP

Cyber Fraud: लालच में लाखों रुपये गंवा बैठी महिला, हो जाएं सावधान; ठगी के नए-नए तरीके अपना रहे साइबर ठग

Cyber Thugs हरियाणा के सोनीपत में एक महिला ठगी की शिकार हो गई। साइबर ठगों ने महिला को लालच देकर जाल में फंसा लिया और आसानी से लाखों रुपये ठग लिए। महिला ने अपने रुपये वापस मांगे तो ठगों ने और रुपये की मांग की। इसके बाद महिला को ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित महिला ने साइबर पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

By Jagran News Edited By: Kapil Kumar Updated: Fri, 02 Aug 2024 03:32 PM (IST)
Hero Image
सोनीपत में एक महिला से लाखों रुपये की ठगी कर ली गई। सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, सोनीपत। गांव रभड़ा की रहने वाली महिला से साइबर ठगों ने 6.88 लाख रुपये की ठगी कर ली। शातिरों ने महिला को टेलीग्राम पर मैसेज भेजकर टास्क दिए गए। टास्क पूरे करने पर उसके बैंक खाते में रुपये भी डाले गए। जब महिला का ठगों पर विश्वास जम गया तो शातिरों ने उससे रुपये जमा करवा लिए।

इसके बाद उसके जमा रुपये नहीं देने पर उससे साढ़े सात लाख रुपये और मांगे गए, तब महिला को ठगी का अहसास हुआ। वहीं, साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

टेलीग्राम पर आया था मैसेज

गांव रभड़ा की रहने वाली प्रदीप की पत्नी प्रियंका ने बताया 16 जुलाई को उनके टेलीग्राम पर एक मैसेज आया, जिसमें रिव्यू और टास्क पूरे करने पर अच्छी कमाई का लालच दिया। इस पर उसे टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया गया। इस पर उसे कई रिव्यू व टास्क दिए गए। उसके द्वारा टास्क पूरे करने और रिव्यू करने पर उसे रुपये भी दिए गए। इस पर प्रियंका का शातिरों पर विश्वास और जम गया।

विश्वास जमाने के लिए पहले खाते में रुपये भेज दिए

इसके बाद उसने 10-20 हजार रुपये जमा करवाए गए। इसके एवज में उसके खाते में 20,994 रुपये जमा हुए। महिला ने बताया कि उससे 6,88,500 खातों में जमा करवा लिए गए। जब महिला ने अपने रुपये वापस निकालने चाहे तो रुपये नहीं निकले। जब महिला ने रुपये वापस मांगे तो उसे उससे साढ़े सात लाख रुपये और जमा करवाने के लिए कहा।

यह भी पढ़ें- Cyber Fraud: हो जाएं अलर्ट! लाखों कमाने के लालच में पड़ी महिला, गंवा बैठी मोटी रकम

वहीं, इस पर प्रियंका को ठगी का अहसास हुआ। पीड़िता ने साइबर थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- साइबर अपराध के लिए उत्तराखंड के युवाओं की तस्करी, चार शहरों के युवकों को कंबोडिया के रास्ते भेज रहे म्‍यांमार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।