Sonipat Murder: मनाली घूमने के खर्च को लेकर हुए विवाद में हुई थी दीपक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
सोनीपत के कुराड़ गांव के पास मुरथल के युवक की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। गिरफ्तार आरोपित गांव मुरथल निवासी गुलाब सिंह है। पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया है। मामले में मुख्य आरोपित विकास व एक अन्य की तलाश की जा रही है। रुपये के लेन-देन में दीपक की हत्या हुई।
जागरण संवाददाता, सोनीपत। कुराड़ गांव के पास मुरथल के युवक की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। गिरफ्तार आरोपित गांव मुरथल निवासी गुलाब सिंह है। पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया है। मामले में मुख्य आरोपित विकास व एक अन्य की तलाश की जा रही है।
दीपक के परिजन ने बताया कि विकास ने प्रेम विवाह किया था, जिसमें उनका बेटा दीपक गवाह था। बाद में विकास अपनी पत्नी के साथ हनीमून पर मनाली गया था। बेटा दीपक भी अपनी परिचित (अब पत्नी) को साथ लेकर घूमने गया था। वहां पर करीब 50 हजार रुपये खर्च हुए थे, जिसमें से 20 हजार रुपये विकास उनके बेटे से मांग रहा था। इसे लेकर उनके घर आकर भी धमकाया गया था।
9 अप्रैल को सर्फ लेने घर से निकला था दीपक
गांव मुरथल के रहने वाले सतीश कुमार ने बताया था कि उनका बेटा दीपक (22) घर से 9 अप्रैल को कपड़े धोने का सर्फ लेकर आने के लिए निकला था। उसके बाद बेटा घर पर नहीं लौटा। उसका मोबाइल भी बंद आ रहा था। उन्होंने 10 अप्रैल को मामले की शिकायत मुरथल थाना पुलिस को दी थी।बाद में युवक का शव मुरथल के पास स्थित मिष्ठान भंडार के पीछे बने एक खंडहर कमरे में मिला था। शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला था। जिसकी पहचान दीपक के रूप में हुई थी। पुलिस ने मामले में हत्या की धारा जोड़ दी थी। दीपक की सालभर पहले शादी हुई थी और उसकी 16 दिन की बेटी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।