पापा! दोस्त बहुत तेज कार चला रहा है... थोड़ी देर में पिता को मिली बेटे की मौत की सूचना
Sonipat Road Accident मुरथल के ढाबों पर खाना खाने आए दिल्ली के लॉ छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक के साथी के लापरवाही से कार चलाने के कारण ये हादसा हुआ। हादसे से पहले छात्र ने अपने पिता से फोन पर बात कर साथी द्वारा तेज रफ्तार और लापरवाही से कार चलाने को लेकर बताया भी था।
जागरण संवाददाता, सोनीपत। मुरथल के ढाबों पर खाना खाने आए दिल्ली के लॉ छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक के साथी के लापरवाही से कार चलाने के कारण ये हादसा हुआ। हादसे से पहले छात्र ने अपने पिता से फोन पर बात कर साथी द्वारा तेज रफ्तार और लापरवाही से कार चलाने को लेकर बताया भी था।
छात्र के पिता ने उसे फोन पर समझाया भी, बावजूद वह नहीं माना और सड़क पर कार दौड़ाता रहा। बहालगढ़ फ्लाइओवर से उतरते वक्त कार डिवाइडर से टकरा गई। जिसके चलते हादसा हुआ।
मृतक रोहित दिल्ली के पंजाबी बाग क्षेत्र की स्वयं सिद्धा कॉलोनी का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस ने मृत के पिता की शिकायत पर उसके साथी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मुरथल आया दोस्त के साथ
दिल्ली के पंजाबी बाग क्षेत्र की स्वयं सिद्धा कॉलोनी का रहने वाला रोहित दिल्ली यूनिवर्सिटी में लॉ की पढ़ाई कर रहा था। वह शनिवार को लक्ष्मी नगर के रहने वाले अपने दोस्त मधुसुदन के साथ कार में सवार होकर मुरथल के ढाबों पर आया था। बाद में देर रात स्वजनों को उनके साथ सड़क दुर्घटना होने का पता चला।
पिता को तेज रफ्तार कार के बारे में बताया
रोहित के पिता मोहन बहादुर ने पुलिस को बताया कि रात को रोहित ने फोन कर बताया था कि उसका दोस्त मधुसुदन तेज रफ्तार और लापरवाही से कार चला रहा है। जिस पर उसने मधुसुदन को समझाया और जल्द खाना खाकर वापस घर आने के लिए कहा।इसके बाद उनको सुबह मधुसुदन ने फोन कर बताया कि बहालगढ़ पुलिस से नीचे उतरते वक्त उनका एक्सीडेंट हो गया। रोहित को बहालगढ़ रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जब वह वहां पहुंचे तो उनके बेटे की रोहित की मौत हो चुकी थी। मृतक रोहित के पिता के बयान पर पुलिस ने मधुसुदन के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।