Move to Jagran APP

दिल्ली पुलिसकर्मी ने यूएस में नौकरी दिलाने का झांसा देकर सगे भाइयों को भेज दिया उजबेकिस्तान, और फिर दोनों के साथ वहां...

दिल्ली पुलिस के कर्मचारी ने गोहाना क्षेत्र के गांव खानपुर कलां के सगे भाइयों को अमेरिका भेजकर नौकरी दिलाने का झांसा देकर 62 लाख रुपये ठग लिए। कर्मचारी पानीपत में अदियाना गांव का रहने वाला मंजीत है। दोनों भाइयों को अमेरिका की जगह गैर कानूनी तरीके से उजबेकिस्तान भिजवाकर छोड़ दिया जहां उनके पासपोर्ट छीन लिए गए और जान पर आफत बन गई।

By Paramjeet Singh Edited By: Geetarjun Updated: Sun, 14 Jan 2024 05:49 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली पुलिसकर्मी ने यूएस में नौकरी दिलाने का झांसा देकर सगे भाइयों को भेज दिया उजबेकिस्तान।
जागरण संवाददाता, सोनीपत। दिल्ली पुलिस के कर्मचारी ने गोहाना क्षेत्र के गांव खानपुर कलां के सगे भाइयों को अमेरिका भेजकर नौकरी दिलाने का झांसा देकर 62 लाख रुपये ठग लिए। कर्मचारी पानीपत में अदियाना गांव का रहने वाला मंजीत है।

दोनों भाइयों को अमेरिका की जगह गैर कानूनी तरीके से उजबेकिस्तान भिजवाकर छोड़ दिया, जहां उनके पासपोर्ट छीन लिए गए और जान पर आफत बन गई। परिवार ने पैसे का प्रबंध करके दूसरे व्यक्ति के माध्यम से दोनों को भारत बुलाया। पिता की शिकायत पर सदर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया गया।

12वीं पास हैं दोनों

गांव खानपुर कलां के आनंद ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे रिंकू व सुमित 12वीं पास हैं और विदेश में नौकरी करना चाहते थे। उसका भाई कृष्ण दिल्ली पुलिस में नौकरी करता है। उसने अपने भाई से कहा कि यहां पर नौकरी के चांस नहीं है और दोनों भतीजों को विदेश भेजने प्रबंध करो।

62 लाख रुपये में हुआ सौदा

कृष्ण ने उसे बताया कि गांव अदियाना का मंजीत दिल्ली पुलिस में नौकरी करता है और युवकों को जिम्मेदारी के साथ विदेश भिजवाता है। मंजीत से बातचीत होने पर उसने अपने घर पानीपत में ज्योति कॉलोनी बुलाया। वहां बताया गया कि उसके दोनों बेटों को अमेरिका भिजवाकर नौकरी दिलवा दी जाएगी, जिसके लिए 62 लाख रुपये में सौदा तय हो गया।

छह महीने तक दूसरे देशों में घुमाया

जब तक आपके बेटों को अमेरिका में काम नहीं मिलेगा, तब तक उनका अपने भाइयों के पास रहने का इंतजाम कर दूंगा। इस पर उसने अपनी तीन एकड़ जमीन बेचकर उसके कहे अनुसार 62 लाख रुपये दे दिए। उसके बाद उसके दोनों बेटों को बुलाकर लगभग छह माह तक दूसरे देशों में घूमाता रहा।

आखिर में रिंकू और सुमित को उजबेकिस्तान लेकर जाकर छोड़ दिया, जहां उसने पासपोर्ट छीन लिए गए और झगड़ा किया। बेटों ने फोन पर संपर्क करके बताया कि मंजीत ने उनको गैरकानूनी रूप से अमेरिका न भेजकर दूसरे देश में भेज दिया है।

रकम नहीं कर रहा वापस

इसके बाद परिवार ने दूसरे व्यक्ति से संपर्क किया और पैसों का प्रबंध करके दोनों को नवंबर 2023 में वापस बुलाया। आरोपित रुपये नहीं लौटा रहा है और तर्क दे रहा है कि वह जिस माध्यम से युवकों को विदेश भिजवाता था, उसने हेराफेरी कर दी।

ये भी पढ़ें- अमृतसर से दिल्ली जा रही वंदे भारत ट्रेन की एक बार फिर हुई गोवंश से टक्कर; बुरी तरह हुई क्षतिग्रस्त

पैसे मांगे तो कोर्ट से भिजवा दिया नोटिस

आनंद का कहना है कि वह पंचायत लेकर तीन बार मंजीत के घर गया। उसने कहा कि जल्द पैसे वापस दिलवा दूंगा। कुछ समय बाद उसने रोहिणी दिल्ली कोर्ट से नोटिस भिजवा दिया कि सुमित व रिंकू को घूमने के लिए विदेश भिजवाया था और उसकी एवज में 27 लाख रुपये बकाया हैं। उसके बाद पानीपत चौकी में उनके विरुद्ध शिकायत दी गई कि वे मेरे घर पर जाकर पैसे मांगते है और न देने पर जान से मारने की धमकी देते है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।