क्या है वो मामला जिसमें कांग्रेस MLA सुरेंद्र पंवार की हुई गिरफ्तारी, ED ने छह महीने पहले भी की थी छापेमारी
अवैध खनन मामले में ईडी ने सोनीपत के कांग्रेसी विधायक सुरेंद्र पंवार को शुक्रवार को गुरुग्राम ऑफिस बुलाकर 14 पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद अंबाला कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें नौ दिन के रिमांड पर भेजा गया। ईडी की टीम ने छह महीने पहले चार जनवरी को भी सुरेंद्र पंवार के घर छापेमारी की थी।
नंदकिशोर भारद्वाज, सोनीपत। छह महीने पहले अवैध खनन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने सोनीपत के कांग्रेसी विधायक सुरेंद्र पंवार के घर पर छापा मारा था। एक सप्ताह तक जांच के बाद ईडी के अधिकारियों ने कुछ दस्तावेज बरामद किए थे। इसके बाद से ईडी की टीम नोटिस भेजकर उन्हें छह बार तलब कर चुकी थी।
नौ दिन के रिमांड भेजा गया
शुक्रवार को भी उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था, इसके बाद गुरुग्राम आफिस में करीब 14 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। रात में करीब तीन बजे उसे सोनीपत लाया गया और तड़के उन्हें अंबाला की कोर्ट में ले जाया गया। वहां पेश करने के बाद उन्हें नौ दिन के रिमांड पर ईडी की हिरासत में भेज दिया।
उनकी गिरफ्तारी की सूचना से शनिवार को शहर में हड़कंप मच गया। कांग्रेसी सांसद व विधायक उनकी गिरफ्तारी को राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं। शहर में सुबह से ही लोग एक-दूसरे से फोन पर उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि करते रहे।
ये भी पढ़ें-29 जुलाई तक ED की कस्टडी में भेजे गए सोनीपत के विधायक सुरेंद्र पंवार, जांच एजेंसी ने देर रात की थी गिरफ्तारी
यह था मामला
इसी वर्ष चार जनवरी को सोनीपत के कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार के सेक्टर-15 स्थित आवास व अन्य स्थानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छापा मारा था। ईडी वर्ष 2013 में हुए अवैध खनन मामले में जांच कर रही थी।विधायक के साथ ही उनके साझेदारों यमुनानगर के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह व करनाल में भी छापे मारे गए थे। ईडी की टीम ने अवैध खनन से संबंधित दस्तावेजों की जांच की और कुछ को अपने कब्जे में लिया था। विधायक सुरेंद्र पंवार पर 25 करोड़ रुपये की मनी लान्ड्रिंग ट्रायल का मामला चल रहा है।
विधायक के खिलाफ आठ मामले दर्ज हैं। एक मामला ईडी की टीम ने जनवरी में दर्ज किया था। इसके बाद पूर्व विधायक दिलबाग सिंह व उनके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया गया था, जिन्हें बाद में जमानत मिल गई थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।