Sonipat News: चालान काटने पर पुलिस से भिड़े बाप-बेटे, सड़क पर चला हाईवोल्टेज ड्रामा
मामले में यातायात पुलिस ने अभ्रदता लाइसेंस और हेलमेट का 11 हजार रुपये का चालान किया। सड़क पर काफी देर तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। तीनों बाप-बेटे ऊंची पहुंच होने की बात कहते रहे। दोपहर के समय ट्रैफिक पुलिसकर्मी राममेहर और जसबीर रेलवे रोड पर पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के पास तैनात थे। इसी दौरान स्कूटी पर सवार दो युवकों को पुलिसकर्मियों ने रोकने की कोशिश की।
हेलमेट का 11 हजार का किया चालान
इससे जाम जैसी स्थिति बन गई। बाद में पुलिस तीनों बाप-बेटों को सिविल लाइन थाने में ले गई। मामले में यातायात पुलिस ने अभ्रदता, लाइसेंस और हेलमेट का 11 हजार रुपये का चालान किया। सड़क पर काफी देर तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। तीनों बाप-बेटे ऊंची पहुंच होने की बात कहते रहे।दो युवकों और उनके पिता ने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता की। उनके पास न लाइसेंस मिला है और हेलमेट भी नहीं लगा रखा था। इसके चलते लाइसेंस, हेलमेट और अभद्रता करने का चालान किया गया है। उनको हिदायत भी दी गई है।
- इंस्पेक्टर विकास, यातायात प्रभारी, दक्षिणी सोनीपत
हंगामे के बाद युवकों और उनके पिता को थाने लाया गया था, जहां उन्होंने पुलिसकर्मियों से माफी मांग ली। पुलिसकर्मियों की ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई है। यदि कोई शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।
- रविंद्र कुमार, प्रभारी, सिविल लाइन थाना