Sonipat Fire: बिजली के सामान की दुकान में लगी भीषण आग, पास की दो दुकानें भी जलकर राख
सोनीपत के सेक्टर-14 में आग लगने से तीन दुकानों को नुकसान पहुंचा है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने की शुरुआत मुख्य मार्केट में स्थित बिजली के सामान की दुकान से हुई। इससे साथ की दो दुकाने भी जलकर राख हो गई। इसके अलावा खाने-पीने की दुकान में रखा एलपीजी सिलेंडर फट गया। हांलाकि कोई जनहानि नहीं हुई है।
जागरण संवाददाता, सोनीपत। सोनीपत के सेक्टर-14 के मुख्य मार्केट में स्थित बिजली के सामान की दुकान में आग लग गई। इससे साथ की दो दुकाने भी जलकर राख हो गई। इसके अलावा खाने-पीने की दुकान में रखा एलपीजी सिलेंडर फट गया।
आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग लगने से अरुणवीर ट्रेडर्स, एक रेस्टोरेंट और जितेंद्र कमरा की दुकानों में नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण बिजली के शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है।
रामपुर में 40 गैस सिलिंडर मिले, केस दर्ज
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने रामपुर गांव से एक प्लॉट में छापा मारकर वहां अवैध रूप से रखे 40 एलपीजी सिलिंडर बरामद किए हैं। खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक प्रवेश कुमार ने मौके से एक आरोपित संदीप को भी काबू किया है। जिसके खिलाफ सैदपुर चौकी पुलिस ने आवश्यक वस्तु अधिनियम का उल्लंघन करने के चलते शिकायत देते हुए केस दर्ज करवाने के साथ ही उसे पुलिस के हवाले भी कर दिया गया।
निरीक्षक प्रवेश कुमार का कहना है कि उन्हें आज गुप्त सूचना मिली थी कि रामपुर गांव के एक प्लॉट में अवैध रूप से गैस सिलिंडर बेचने का धंधा किया जा रहा है, जिस गांव का ही संदीप अंजाम दे रहा है। आज भी उसके प्लाट में भारी मात्रा में गैस सिलिंडर रखे हुए हैं। इस पर उन्होंने अपनी टीम का गठन कर मौके पर छापा मारा। जहां पर एक युवक पहले से ही मौजूद था, जिसने अपनी पहचान संदीप के रूप में दी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।