Move to Jagran APP

Fog in Haryana: दिल्ली से सटे सोनीपत में सुबह दिखा अजब नजारा, जुलाई में छाई दिसंबर-जनवरी जैसी धुंध

Fog in Haryana सोनीपत में सुबह से धुंध का आलम यह है कि लोगों ने दुर्घटना के चलते वाहनों की फॉग लाइट/हेडलाइट को जलाना उचित समझा। ज्यादातर जगहों पर ऐसा नहीं नजारा देखने को मिला।

By JP YadavEdited By: Updated: Thu, 23 Jul 2020 09:40 AM (IST)
Fog in Haryana: दिल्ली से सटे सोनीपत में सुबह दिखा अजब नजारा, जुलाई में छाई दिसंबर-जनवरी जैसी धुंध
सोनीपत [नंद किशोर भारद्वाज]। Fog in Haryana:  दिल्ली से सटे हरियाणा के सोनीपत जिले में बृहस्पतिवार सुबह सोकर उठे लोगों को अजब नजारा देखने को मिला। लोगों ने सुबह 6 बजे के बाद सड़कों और गलियों, यहां तक कि हाई-वे पर भी पाया कि दिसंबर-जनवरी जैसी धुंध छाई हुई है। लोग यह देखकर हैरान रह गए। धीरे-धीरे यह आसपास के लोगों में चर्चा का विषय बन गया। इस जिले के लोगों ने जुलाई महीने में इस तरह का नजारा कभी नहीं देखा।

फॉग लाइट जलाकर चलानी पड़ी गाड़ी

सोनीपत के विभिन्न इलाकों में बृहस्पतिवार सुबह से छाई धुंध का आलम यह है कि लोगों ने सड़क पर दुर्घटना से बचने के लिए अपने वाहनों की फॉग लाइट/हेडलाइट को जलाना उचित समझा। ज्यादातर जगहों पर ऐसा नहीं नजारा देखने को मिल रहा है। लोग अपने वाहनों की लाइट जलाकर सड़कों पर धीमी गति से चलते नजर आ रहे हैं। वैसे उम्मीद है कि जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा, धुंध का असर कुछ कम और फिर खत्म हो जाएगा।

वहीं, जुलाई महीने में इस तरह की धुंध छाने के संबंध में जानकारों का मानना है कि बुधवार को 24 घंटे की लगातार बारिश के चलते हवा में आर्द्रता अथवा नमी की मात्रा ज्यादा होने और जमीन में गीली होने से ऐसा नजारा देखने को मिल रहा है।

गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को सुबह शुरू हुई बारिश दिनभर रुक-रुक कर होती रही। इसके चलते रोहतक रोड फ्लाईओवर शुरू होने से ठीक पहले भारी जलजमाव हो गया। ऐसे में सड़क किनारे बने गड्ढे में सामान से लदा एक ट्रक भी पलट गया। गनीमत रही कि इसमें कोई घायल नहीं हुआ, वहीं हादसे के कारण रोहतक रोड का एक लेन बंद हो गया और एक ही लेन से दोनों तरफ के वाहनों को गुजारा गया।

बुधवार सुबह जिले के ग्रामीण इलाकों मसलन गन्नौर, खरखौदा व राई क्षेत्रों के साथ-साथ शहर में भी झमाझम बारिश हुई। इसके बाद पूरे दिन रुक-रुक कर बारिश का क्रम चलता रहा। बारिश के चलते जहां निचले इलाकों में जलभराव हो गया वहीं राहगीर भी काफी परेशान नजर आए। शहर क्षेत्र के ओल्ड डीसी रोड, शनि मंदिर अंडर ब्रिज, गीता भवन चौक, बस स्टैंड, रोहतक रोड आदि क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई।

वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में खरखौदा उपमंडल में अच्छी बारिश हुई। बारिश के कारण किसानों के चेहरे खिले नजर आए। दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिली।

जानिए- गुरुग्राम की उस पॉश सोसायटी की खूबियां, जिसमें कभी भी शिफ्ट हो सकती हैं प्रियंका गांधी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।