Move to Jagran APP

सोनीपत में शुक्रवार से हड़ताल पर रहेंगे सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर, बंद रहेगी OPD-इमरजेंसी सेवा

सोनीपत के मेडिकल कॉलेज को छोड़कर दोनों नागरिक अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में शुक्रवार से डॉक्टर काम नहीं करेंगे। अस्पतालों में ओपीडी इमरजेंसी प्रसूति विभाग व पोस्टमार्टम सेवा बंद रहेंगी जिससे उपचार कराने के लिए आने वाले मरीजों की परेशानी बढ़ सकती है। डॉक्टरों का कहना है कि प्रदेश सरकार की तरफ से मांगों को लेकर उनसे मिलने तक का समय नहीं है।

By Niranjan Kumar Edited By: Shyamji Tiwari Updated: Thu, 28 Dec 2023 10:23 PM (IST)
Hero Image
सोनीपत में शुक्रवार से हड़ताल पर रहेंगे सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर
जागरण संवाददाता, सोनीपत। हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन द्वारा शुक्रवार से जिलेभर के सभी सरकारी एमबीबीएस चिकित्सक हड़ताल पर रहेंगे। मेडिकल कॉलेज को छोड़कर दोनों नागरिक अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर काम नहीं करेंगे।

मरीजों के लिए बढ़ सकती है परेशानी

अस्पतालों में ओपीडी, इमरजेंसी, प्रसूति विभाग व पोस्टमार्टम सेवा बंद रहेंगी। जिससे उपचार कराने के लिए आने वाले मरीजों की परेशानी बढ़ सकती है। डॉक्टरों का कहना है कि प्रदेश सरकार की तरफ से मांगों को लेकर उनसे मिलने तक का समय नहीं है।

जिला प्रधान डॉ. राहुल आंतिल ने बताया कि इस समय में जिले में 179 एमबीबीएस चिकित्सक सेवारत हैं। चिकित्सकों ने बुधवार को अपनी मांगों को लेकर दिनभर ओपीडी बंद करके रोष जताया था। ये लोग अलग से कैडर बनाने, सीधे एसएमओ की भर्ती करने पर रोक लगाने व अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से कोई सुनवाई नहीं हो रही।

काम का बहिष्कार करेंगे चिकित्सक

प्रवक्ता डॉ. प्यारेलाल मलिक ने बताया कि मांगों को लेकर काफी समय से सरकार से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी किसी मांग को पूरा नहीं कर रही है। बुधवार शाम पंचकूला में हुई राज्य कमेटी की बैठक में प्रदेशभर के सरकारी अस्पतालों में सभी सेवाएं बंद करने का निर्णय लिया गया। राज्य कमेटी के आह्वान पर सभी चिकित्सक अस्पतालों में काम का बहिष्कार करेंगे। अगर मरीजों को परेशानी होती है तो इसकी इलाज की जिम्मेदारी सरकार की होगी।

यह भी पढ़ें- Sonipat: दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस काम की हरियाणा में हो रही चारों ओर तारीफ

हालांकि जिन सरकारी अस्पतालों में डेंटल व आयुर्वेद की सेवाएं पहले से संचालित हैं। वहां पर पहले की तरह डेंटल व आयुर्वेद की ओपीडी खुली रही। सिविल सर्जन डॉ. जयकिशोर का कहना है कि चिकित्सकों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मुख्यालय व सरकार से चिकित्सकों की हड़ताल से निपटने के लिए निर्देश मिल रहे है। उम्मीद है कि चिकित्सक अपनी हड़ताल को वापस लेकर अपने काम जारी रखेंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।