Move to Jagran APP

सोनीपत के मंडोरा व मुरथल सेंटर पर एग्जाम में सामूहिक नकल, परीक्षा रद्द, पांच शिक्षक ड्यूटी से हटाए

Haryana Board Exam सोमवार को दसवीं कक्षा की विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। मंडोरा परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी सामूहिक रूप से नकल करते हुए मिले। बोर्ड ने मंडोरा व मुरथल सेंटर की परीक्षा को रद्द कर दिया है। (फाइल फोटो-जागरण)

By Nand kishor BhardwajEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Mon, 20 Mar 2023 09:36 PM (IST)
Hero Image
सोनीपत के मंडोरा व मुरथल सेंटर पर एग्जाम में सामूहिक नकल
सोनीपत, जागरण संवाददाता। हरियाणा बोर्ड की सोमवार को दसवीं कक्षा की विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। बोर्ड अध्यक्ष के उड़नदस्ते ने जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान मंडोरा परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी सामूहिक रूप से नकल करते हुए मिले। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मुरथल में विज्ञान शिक्षिका के मोबाइल में हल हुए प्रश्न मिले हैं।

दोनों परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द

शिक्षिका को परीक्षार्थी को अनुचित सामग्री पहुंचाते हुए पकड़ा गया है। उसके खिलाफ के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया है। बोर्ड ने दोनों परीक्षा केंद्र की परीक्षा को रद्द कर दिया है। इन केंद्रों पर कार्यरत चार शिक्षकों को परीक्षा ड्यूटी से भी हटा दिया गया है।

नकल करवाने में परीक्षा ड्यूटी से हटाए गए

बोर्ड अध्यक्ष डा. वीपी यादव की उड़नदस्ता टीम ने खरखौदा क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंडौरा-एक पर परीक्षार्थी सामूहिक नकल करते हुए पाए गए। इससे परीक्षा की पवित्रता भंग भी हुई। इस परीक्षा केंद्र पर नियुक्त केंद्र अधीक्षक धनराज, उप-केन्द्र अधीक्षक कमलेश, पर्यवेक्षक बिजेन्द्र सिंह को कोड वाइज सामूहिक नकल करवाने में संलिप्त पाए जाने पर परीक्षा ड्यूटी से हटा दिया गया है।

परीक्षा केंद्र पर दो परीक्षार्थियों के यूएमसी भी बनाए गए हैं। वहीं, बोर्ड के संयुक्त सचिव डा. पवन कुमार के उडनदस्ते परीक्षा केंद्र राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मुरथल-एक का निरीक्षण किया। इस केंद्र पर कार्यरत पर्यवेक्षक जितेन्द्र और अश्वनी को ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर परीक्षा ड्यूटी से कार्यभार मुक्त कर दिया गया है। इस केंद्र पर में कार्यरत विज्ञान अध्यापिका अनूप कुमारी को परीक्षा केंद्र के समीपस्थ कक्ष से विज्ञान विषय की अनुचित सामग्री तैयार करके परीक्षार्थियों तक पहुंचाते हुए पकड़ा गया।

परीक्षा केंद्र पर मिला बाहरी हस्तक्षेप

उनके पास मिले मोबाइल की भी जांच की गई, जिसमें विज्ञान विषय के सभी हस्तलिखित प्रश्न पत्र भी बरामद किए गए। कथित अध्यापिका एवं उनके पास जिस फोन (हिमांशु व दिलबाग) से हस्तलिखित प्रश्र-पत्र भेजे गए। उनके खिलाफ केंद्र अधीक्षक के माध्यम से मामला दर्ज कराया गया है। परीक्षा केंद्र पर बाहरी हस्तक्षेप भी अधिक पाया गया, जिसके चलते सोमवार को हुई संचालित परीक्षा को रद्द कर दिया गया है।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. वीपी यादव ने बताया कि परीक्षा नकल रहित कराने के लिए उनकी और बोर्ड द्वारा गठित की गई उड़नदस्ता टीम द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। परीक्षा की पवित्रता भंग होने पर मंडोरा और मुरथल परीक्षा केंद्र पर हुई विज्ञान विषय की परीक्षा को रद्द कर दिया है। वहीं इन केंद्रों पर ड्यूटी दे रहे शिक्षकों को भी परीक्षा ड्यूटी से हटा दिया गया है। एक शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज भी करा दिया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।