Haryana Crime: विनोद पानू और कौशल चौधरी गैंग ने कराई थी मातूराम हलवाई के बाहर फायरिंग, मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार
Haryana News हरियाणा के सोनीपत में गोहाना के प्रसिद्ध मातूराम हलवाई की दुकान पर 21 जनवरी को हुई फायरिंग में एसटीएफ सोनीपत व रोहतक की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को आधी रात के बाद बरोणा मार्ग मार्ग पर मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को काबू किया है। दोनों तरफ से हुई फायरिंग के बाद दो बदमाशों को गोली लगी है।
संवाद सहयोगी, खरखौदा। गोहाना के प्रसिद्ध मातूराम हलवाई की दुकान पर 21 जनवरी को हुई फायरिंग में एसटीएफ सोनीपत व रोहतक की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को आधी रात के बाद बरोणा मार्ग मार्ग पर मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को काबू किया है। दोनों तरफ से हुई फायरिंग के बाद दो बदमाशों को गोली लगी है।
हिमांशु भाऊ ने विदेश में बैठकर रची थी।
बदमाशों के पास से अवैध हथियार, 20 कारतूस व एक फर्जी नंबर लगी होंडा सिटी कार भी बरामद हुई है। दोनों घायल बदमाशों को पीजीआइ, रोहतक में भर्ती करवाया गया है। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि फायरिंग विनोद पानू व कौशल चौधरी गैंग ने कराई थी। इसकी साजिश भाऊ गैंग के सरगना हिमांशु भाऊ ने विदेश में बैठकर रची थी।
अवैध पिस्ताैल व 20 कारतूस भी बरामद किए हैं।
एसटीएफ सोनीपत और रोहतक की एक टीम एसआइ रामनिवास की अगुवाई में गश्त पर थी। उन्हें सूचना मिली कि खरखौदा के बरोणा मार्ग पर बदमाश अपनी कार में बैठे हुए हैं, जोकि गोहाना के मातूराम हलवाई की दुकान पर गोलियां चलाने में शामिल थे। जब टीम मौके पर पहुंची तो कार सवार बदमाशों ने उतरकर पैदल भागना शुरू कर दिया और पुलिस पर गाेलियां चलानी शुरू कर दी।जवाबी कार्रवाई में दो बदमशों को पैर में गोलियां लग गई। पुलिस ने तीसरे को भी काबू कर लिया। गिरफ्त में आए बदमशों में एक बदमाश फरीदाबाद का 28 वर्षीय सौरभ व दूसरा हिसार के बालसमंद गांव का साजिद खान है। तीसरा झज्जर के जाखौद का रहने वाला जतिन है। उनके पास से बरामद हुई फर्जी नंबर की होंडा सिटी कार दिल्ली से चुराई गई है। उनके पास से टीम ने अवैध पिस्ताैल व 20 कारतूस भी बरामद किए हैं।
पूरी वारदात का सूत्रधार विदेश में बैठा हिमांशु भाऊ है
गिरफ्त में आए बदमाशों में दो हरियाणा पुलिस के हिस्ट्रीशीटर हैं। साजिद खान कुछ वर्ष पहले हिसार कोर्ट परिसर में हुई कुख्यात संदीप बच्ची की हत्या में शामिल रहा है। इसमें एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी थी। कोविड दौर में पैरोल पर आकर साजिद खान फरार हो गया था। दोनों बदमाशों को रोहतक पीजीआइ में दाखिल कराया गया है। आरोपितों ने बताया कि मातूराम हलवाई गोलीकांड की साजिश में कुख्यात विनोद पानू, कौशल चौधरी के गुर्गों ने अंजाम दिया है। पूरी वारदात का सूत्रधार विदेश में बैठा रोहतक का हिमांशु भाऊ है।फायरिंग से पहले की गई थी रेकी, तीन आरोपित गिरफ्तार
गोहाना की पुलिस ने शुक्रवार देर रात को तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया था। आरोपित गोहाना में गांव सिकंदरपुर माजरा के दीपक, रामदिनेश उर्फ दिनेश और रोहतक में गांव सांघी के दीपिन ने वारदात से पहले झज्जर के रोहित छपार और अन्य युवकों के साथ गोहाना पहुंचकर रेकी की थी। आरोपितों से वारदात में प्रयोग की गई बाइक बरामद की गई। शनिवार को उनको न्यायालय में पेश किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।