Move to Jagran APP

हरियाणा खेल नर्सरी योजना: इस जिले में कुश्ती की सबसे अधिक नर्सरियां, 15 जून से फिर से होगा संचालन

खेल विभाग पंचकूला ने खेल नर्सरियों की सूची जारी की है। जिसके तहत प्रदेश के हर जिले में नर्सरी खोली गई हैं। कुश्ती की सबसे अधिक नर्सरियां जिले में कुल 111 प्राइवेट व सरकारी खेल नर्सरियां आवंटित की गई हैं जिसमें कुश्ती व कबड्डी को प्राथमिकता दी गई हैं। जिले में कुश्ती की कुल 28 नर्सरियां प्रदान की गई हैं। वहीं कबड्डी की कुल 17 खेल नर्सरियां हैं।

By Nand kishor Bhardwaj Edited By: Monu Kumar Jha Published: Wed, 12 Jun 2024 10:34 PM (IST)Updated: Wed, 12 Jun 2024 10:34 PM (IST)
Sonipat: कुलदीप मलिक कुश्ती अकादमी में अभ्यास करती पहलवान। जागरण

जागरण संवाददाता, सोनीपत। (Haryana Sports Nursery yojana) खेल विभाग पंचकूला ने खेल नर्सरियों की सूची जारी कर दी हैं, जिसमें जिले के खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा देने के लिए 79 निजी खेल नर्सरियां आवंटित की हैं। खेल नर्सरियां फरवरी में बंद कर दी गई थीं जिसके बाद नर्सरियां एक अप्रैल से दोबारा शुरू की जानी थी, लेकिन नर्सरियां शुरू नहीं हो पाई थी।

अप्रैल में नर्सरियों का दोबारा फिजिबिलिटी जांच कराई गई जिसकी रिपोर्ट के आधार पर अब जिले में खेल नर्सरियां 15 जून को शुरू कर दी जाएंगी। सभी निजी संस्थान को 15 जून से पहले ट्रायल के माध्यम से खिलाड़ियों काे चयनित करके जिला खेल विभाग में सूची जमा करानी होगी। खेल नर्सरी योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के खिलाड़ियों को जमीनी स्तर से विश्व स्तर की खेल प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना हैं।

जिसके तहत प्रदेश के हर जिले में नर्सरी खोली गई हैं।कुश्ती की सबसे अधिक नर्सरियांजिले में कुल 111 प्राइवेट व सरकारी खेल नर्सरियां आवंटित की गई हैं, जिसमें कुश्ती व कबड्डी को प्राथमिकता दी गई हैं। जिले में कुश्ती की कुल 28 नर्सरियां प्रदान की गई हैं। वहीं कबड्डी की कुल 17 खेल नर्सरियां हैं।

इन संस्थानों को मिली नर्सरियां तीरंदाजी

- प्रताप सिंह मेमोरियल शिक्षा संस्थान।एथलेटिक्स - मोतीलाल नेहरू खेलकूद विद्यालय, बिरला चिल्ड्रन्स अकादमी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गांव तिहाड़बागडू, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गांव जुआं को मिली। बास्केटबाल- मोतीलाल नेहरू खेलकूद विद्यालय, आर्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोहाना, ग्राम पंचायत रुखी खास, सर छोटू राम मॉडर्न वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रतनगढ़।बैडमिंटन - मलिक बैडमिंटन अकादमी, एसडी स्पोर्ट्स काम्पलेक्स।बेसबाल - रौनक पब्लिक स्कूल गन्नौर।

मुक्केबाजी - जय बालाजी स्पोर्ट्स अकादमी, मोतीलाल नेहरू खेलकूद विद्यालय, होली क्रास स्कूल, दिलबाग बाक्सिंग क्लबतलवारबाजी - प्रताप खेलकूद विद्यालय, खरखौदाफुटबाल - राजीव गांधी खेल परिसर गांव राजलू गढ़ी, डिलाइट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गांव जागसी (लड़की), गांव मुरथल।जिम्नास्टिक्स - मोतीलाल नेहरू खेलकूद विद्यालय, ऋषिकुल विद्यापीठ सोनीपत।हैंडबाल - राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गांव बुटाना, राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माडल टाउन सोनीपत।हाकी - मोतीलाल नेहरू खेलकूद विद्यालय, राई, महेंद्रा मेमोरियल स्पोर्ट्स क्लब गांव खेवड़ा, हाकी फैमिली बढ़खालसा एनसीआर हाकी सोसाइटी, दीनबंधू सर छोटूराम अकादमी गांव पिनाना।जूडो - विद्या महासभा कन्या गुरुकुल।

कबड्डी - जय बाबा प्रेम दास कबड्डी अकादमी, भैंसवाल कलां, द आर्यन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बारू राम स्टेडियम, चौ. मांगेराम स्पोर्ट्स कबड्डी सोसाइटी, आदर्श युवा खेल व विकास समिति गांव नाहरी, राजीव गांधी खेल परिसर गांव खानपुर कलां, मिनी स्टेडियम गांव गिवाना, शास्त्री खेल समिति गांव माहरा, खेल स्टेडियम ग्राम पंचायत छतेहरा, राजीव गांधी खेल परिसर गांव पुरखास धीरान, बेस अकादमी फाॅर गर्ल्स स्पोर्ट्स, अनूप खेल विलेज, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गांव गुमड़, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गांव कोहला।लान टेनिस - मोतीलाल नेहरू खेलकूद विद्यालय।शूटिंग - जिला शूटिंग रेंज सोनीपत, मोतीलाल नेहरू खेलकूद विद्यालय, जन चेतना स्पोर्ट्स व वेलफेयर सोसाइटी।

तैराकी - प्रयास इंटरनेशनल स्कूल, सनराइज इंटरनेशनल स्कूल।ताइक्वांडो - प्रताप स्पोर्ट्स स्कूल, खरखौदावालीबाल - मोतीलाल नेहरू खेलकूद विद्यालय, रतिराम मेमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खुबडू, नव ज्योति शिक्षा सदन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गांव रिवाड़ा, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गांव नाहरी, पंचायत गांव रिवाड़ा।भारोत्तोलन - कल्पना चावला विद्यापीठ।

कुश्ती - कुलदीप मलिक खेलकूद अकादमी गांव बड़वासनी, प्रताप स्पोर्ट्स क्लब, महेंद्रा मेमोरियल स्पोर्ट्स क्लब गांव खेवड़ा, देवी सिंह कुश्ती अकादमी, महारानी लक्ष्मी बाई एनईओ कान्वेंट पब्लिक स्कूल, स्वामी भूमानंद कुश्ती अकादमी, बाबा भोलादास अखाड़ा समिति गांव रोहणा, राजीव गांधी खेल परिसर भैंसवाल कलां, द आर्यन शिक्षण संस्थान, चौ. खजान सिंह व्यायामशाला सेवा समिति, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गांव खांडा, बजरंग अखाड़ा, चौ. अमर सिंह पहलवान अखाड़ा, परमार्थ चैरिटेबल सोसाइटी, राजीव गांधी खेल परिसर गांव पुरखास धीरान, संत विवेकानंद विद्या पीठ गांव पुरखास, रविंद्र मलिक कुश्ती अकादमी गोहाना, सिसाना दो, दीनबंधु सर छोटूराम अकादमी, चंद्रशेखर आजाद सेवा संगठन ऑल हरियाणा। वुशु - प्रताप स्पोर्ट्स क्लब।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.