Move to Jagran APP

हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल का नशे के खिलाफ अभियान जारी, सोनीपत में मेडिकल स्टोर पर की बड़ी कार्रवाई

Haryana Crime हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख श्री ओ. पी. सिंह के मार्गदर्शन में समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में नारकोटिक्स रोहतक को टोल फ्री नं. पर सूचना मिली थी कि जयदीप फार्मा देवडु रोड सोनीपत में है जो नशीली दवाइयां बेचने का काम करता है। जांच में संदिग्ध दवाइयां मिलने पर दुकान को सील कर दिया गया।

By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar JhaUpdated: Thu, 19 Oct 2023 12:25 PM (IST)
Hero Image
हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल का नशे के खिलाफ अभियान जारी
जागरण संवाददाता,सोनीपत। Crime News: हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख श्री ओ. पी. सिंह, आईपीएस अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के मार्गदर्शन व श्री शशांक कुमार सावन एवं कुमारी निकिता खट्टर आईपीएस पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की।

हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) युनिट रोहतक (Rohtak News) ने एक जागरूक सूचना जो हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के टोल फ्री नंबर नंबर 90508–91508 पर प्राप्त हुई थी कि जयदीप फार्मा देवडु रोड सोनीपत (Sonipat News) है।

नारकोटिक्स कंट्रोल को मिली थी नशीली दवाइयां बेचने की गुप्त सूचना

जो नशीली दवाइयां (Drugs) बेचने का काम करता है इस सूचना के आधार त्वरित कार्रवाई करते हुए हरियाणा राज्य स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो रोहतक की टीम डीसीओ श्री संदीप हुड्डा सोनीपत के नेतृत्व में उपरोक्त मेडिकल स्टोर पर पहुंची और डीसीओ श्री संदीप हुड्डा ने दवाइयां की जांच की।

यह भी पढ़ें: सावधान! गाड़ियों पर लाल-नीली बत्ती और सायरन लगा कर अगर निकले सड़क पर तो अब घर आएगा चालान

संदिग्ध दवाइयां मिलने के संबंध में दुकान को किया सील 

जो कुछ संदिग्ध दवाइयां वहां पर मिली उसे डीसीओ ने संदिग्ध दवाइयों (Haryana Crime) के संबंध में अपनी रिपोर्ट तैयार की तथा मौके पर ही दुकान को सील किया गया। वह उपरोक्त लाइसेंस को भी रद्द करने के बारे में आगामी कार्रवाई नियमानुसार की गई।

यह भी पढ़ें: करप्शन मामले में गिरफ्तार दो IAS अधिकारी के निलंबन पर असमंजस बरकार, नियम दो दिन हिरासत में रहने वाला होता है निलंबित

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।