Sonipat News: सिर में ईंट मारकर पति की हत्या, बंद कमरे में 2 दिन तक बेहोश पड़ा रहा चांद
Sonipat News चांद ने चार-पांच दिन पहले सोनू को फोन करके सूचना दी थी कि अंकिता ने उससे मारपीट की। तब सोनू ने उसे उपचार करवाने की सलाह दी और कहा कि वह पत्नी सुमन के साथ लाठ आकर जल्द अंकिता से मिलेंगे और उसे समझा देंगे। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
By Jagran NewsEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Mon, 06 Mar 2023 09:13 AM (IST)
सोनीपत/गोहाना, जागरण संवाददाता। गांव लाठ में एक महिला ने अपने पति के सिर में ईंट मारकर हत्या कर दी। कमरे का दरवाजा बंद कर दिया। वह दो दिन तक कमरे में बेहोशी की हालत में पड़ा रहा। संपर्क नहीं होने पर रिश्तेदार मौके पर पहुंचे तो वह बेहोश मिला और मुंह से खून निकला हुआ था। रिश्तेदार उसे उपचार के लिए रोहतक लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गई।
सदर थाना गोहाना की पुलिस ने पीजीआइ रोहतक में शव का पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने आरोपित महिला को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि पति शराब का आदी थी, जिसके चलते पत्नी ने वारदात को अंजाम दिया।
10 साल पहले हुई थी शादी
गांव बुटाना का निकास चंद्र उर्फ सोनू गांव माहरा की सुमन से शादीशुदा है। सुमन गांव लाठ में अपने अपने नाना जयपाल के घर रहती थी और वहीं से आना-जाना करती थी। सुमन के मामा चांद ने लगभग 10 साल पहले उत्तराखंड की अंकिता से मंदिर में शादी की थी। अंकिता का आठ साल का बेटा यश है। चांद शराब की आदी था, जिसके चलते पति और पत्नी में अकसर झगड़ा होता था।इस पर सुमन अपने मामा के बेटे यश को अपने साथ गांव बुटाना लेकर आ गई। लाठ में अंकिता और चांद रहते थे। सोनू ने पुलिस को बताया कि अंकिता अपने पति चांद और पड़ोसियों के साथ झगड़ा करती थी। चार दिन पहले अंकिता ने चांद के सिर में ईंट मारकर उसे घायल कर दिया।
वह दो दिन तक कमरे में पड़ा रहा और बेहोश हो गया। स्वजन उसे उपचार के लिए रोहतक के एक दिन अस्पताल ले गए। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पीजीआइ रोहतक में शव का पोस्टमार्टम करवाया। सोनू की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज करके अंकिता को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
चांद ने स्वयं दी थी चोट मारने की सूचना
चांद ने चार-पांच दिन पहले सोनू को फोन करके सूचना दी थी कि अंकिता ने उससे मारपीट की। तब सोनू ने उसे उपचार करवाने की सलाह दी और कहा कि वह पत्नी सुमन के साथ लाठ आकर जल्द अंकिता से मिलेंगे और उसे समझा देंगे। तीन मार्च को चांद से संपर्क बंद हो गया। इस पर सोनू ने चांद की मौसी के लड़के युद्धवीर से संपर्क करके उसके घर जाने को कहा।
युद्धवीर के स्वजन गए तो दरवाजा बंद मिला और चांद कमरे में बेहोश मिला और उसके मुंह से खून निकला हुआ था। सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चांद को बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज भेजा गया। वहां से उसे पीजीआइ रोहतक रेफर किया गया। स्वजन उसे रोहतक के निजी अस्पताल ले गए, जहां उसकी चार-पांच घंटे बाद मौत हो गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।