Move to Jagran APP

Sonipat Accident: दिल्ली पुलिस के दो इंस्पेक्टर की सड़क हादसे में मौत, सोनीपत के कुंडली बॉर्डर के पास हुआ दर्दनाक हादसा

सोनीपत में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में नॉर्थ वेस्ट डिस्टिक स्पेशल स्टॉफ में तैनात इंस्पेक्टर दिनेश बेनीवाल और आदर्श नगर थाने में तैनात एटीओ इंस्पेक्टर रणवीर की मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही दोनों की जान चली गई। वहीं कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Tue, 09 Jan 2024 01:19 PM (IST)
Hero Image
सोनीपत के कुंडली बॉर्डर के पास हादसा, पुलिस वाहन और ट्रक की टक्कर में दिल्ली के दो इंस्पेक्टर की मौत
जागरण संवाददाता, सोनीपत। जीटी रोड पर कुंडली के पास ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे चल रही कार ट्रक से टकरा गईं। कार सवार दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर और एटीओ की मौत हो गईं।

मृतक रणबीर चहल जींद के नरवाना और दिनेश बेनीवाल झज्जर के बहादुरगढ का रहने वाला है। दिनेश उत्तरी पश्चिमी जिले के स्पेशल स्टाफ में तैनात थे। जबकि रणबीर आदर्श नगर थाने में एडिशनल एसएचओ का काम संभाल रहे थे।

दिल्ली से सोनीपत आ रहे थे दोनों

दिल्ली के पश्चिमी विहार के नागिन लेक अपार्टमेंट के रहने वाले राम कुमार ने पुलिस को बताया की उनकी भतीजी के पति रणबीर चहल दिल्ली पुलिस में इंस्पेक्टर है। वह साथी पुलिसकर्मी दिनेश बेनीवाल के साथ कार में सवार होकर किसी काम से दिल्ली से सोनीपत आ रहे थे। कार दिनेश चला रहा था।

कुंडली के पास पहुंचे तो आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिसके चलते कार ट्रक के नीचे घुस गईं। हादसे में दोनों की मौत हो गईं। कुंडली थाने में तैनात जांच अधिकारी कटार सिंह नैन ने बताया की हादसे के बाद ट्रक चालक फरार है। ट्रक नंबर के आधार पर उसकी तलाश की जा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।