Sonipat Crime: पत्नी मायके गई तो व्यक्ति के सिर पर हुआ खून सवार, डंडे से पीट-पीटकर अपनी मां की ले ली जान
गांव रसूलपुर में पत्नी के मायके जाने से नाराज युवक ने झगड़े में अपनी मां के सिर में डंडा मार दिया। स्वजन उसे अस्पताल में लेकर गए जहां से रेफर कर दिया गया। इसके बाद पानीपत के प्राइवेट अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या आरोपित बेटे सुभाष को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को एक दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Mon, 30 Oct 2023 12:17 AM (IST)
जागरण संवाददाता, सोनीपत। गांव रसूलपुर में पत्नी के मायके जाने से नाराज युवक ने झगड़े में अपनी मां के सिर में डंडा मार दिया। स्वजन उसे अस्पताल में लेकर गए, जहां से रेफर कर दिया गया। इसके बाद पानीपत के प्राइवेट अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने हत्या आरोपित बेटे सुभाष को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को एक दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। गांव रसूलपुर के प्रकाश ने मुरथल थाना पुलिस को बताया कि उनका बेटा सुभाष शादीशुदा है।
समझाने के प्रयास में डंडे से पीटा
उनके बेटे की पत्नी अपने मायके चली गई। इसे लेकर 27 अक्टूबर की रात एक बजे उनका बेटा सुभाष घर में उनके व उनकी पत्नी रोशनी के साथ झगड़ा करने लगा। इस पर उन्होंने बेटे को समझाने का प्रयास किया तो बेटे ने डंडे से उन्हें पीटना शुरू कर दिया जिससे वह दोनों बुरी तरह से घायल हो गए।शोर सुनकर उनका भतीजा रणधीर आ गया। वह उन्हें लेकर रात को ही नागरिक अस्पताल में पहुंचा, जहां पर दोनों को गंभीर हालत के चलते पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया।
अस्पताल में हुई मौत
पीजीआई ले जाने के बजाय उनका भतीजा उन्हें लेकर पानीपत के प्राइवेट अस्पताल में पहुंचा। जहां पर उपचार के दौरान उनकी पत्नी रोशनी की मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची मुरथल थाना पुलिस ने पानीपत पुलिस के सहयोग से रोशनी के शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने प्रकाश के बयान पर सुभाष के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।ये भी पढ़ें- Sonipat News: तेज रफ्तार स्कूल बस की टक्कर में बच्ची की मौत, मां घायल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।गांव रसूलपुर की बुजुर्ग महिला की पानीपत में उपचार के दौरान मौत हो गई। महिला के पति ने अपने बेटे पर हत्या का आरोप लगाया है। मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। -इंस्पेक्टर जसपाल सिंह, थाना प्रभारी, मुरथल।