Sonipat Murder: सिमकार्ड को लेकर हुआ विवाद, पड़ोसी ने चाकू मारकर की युवक की हत्या
शुक्रवार सुबह रोहित ने मोनू के मोबाइल पर फोन कर उसका सिम कार्ड वापस देने को कहा लेकिन मोनू ने सिम कार्ड देने की बजाय के उसके साथ गाली गलौज की और उसे जान से मारने की धमकी दी। इस वजह से उन दोनों के बीच विवाद हो गया। तैश में आकर मोनू ने रोहित के पेट व अन्य अंगों पर चाकू से हमला कर दिया।
संवाद सहयोगी, गन्नौर। खेड़ी रोड पर गांधी नगर में 23 वर्षीय युवक पर उसके पड़ोसी ने घर में घुसकर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। उसका सिम कार्ड मांगने को लेकर पड़ाेसी से विवाद हुआ था। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को इलाज के लिए खानपुर मेडिकल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया।
सिमकार्ड बनी विवाद की वजह
सूचना के बाद एसीपी गन्नौर गोरखपाल राणा व गन्नौर प्रभारी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने बताया कि खेड़ी रोड गांधी नगर का रहने वाला 23 वर्षीय रोहित की आइडी पर मोबाइल का एक सिम था। इसका प्रयोग रोहित का भतीजा करता था, लेकिन रोहित के भतीजे से उनके पड़ोसी मोनू ने किसी तरह सिम कार्ड ले लिया।
जब रोहित के भतीजे ने सिम के बारे में उसे सूचना दी तो शुक्रवार सुबह रोहित ने मोनू के मोबाइल पर फोन कर उसका सिम कार्ड वापस देने को कहा, लेकिन मोनू ने सिम कार्ड देने की बजाय के उसके साथ गाली गलौज की और उसे जान से मारने की धमकी दी। इस वजह से उन दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद मोनू तैश में आकर चाकू लेकर रोहित के घर पहुंच गया।
मोनू ने रोहित की मां रामवति को घर से बाहर निकाल दिया, लेकिन उसने रोहित के पेट व अन्य अंगों पर चाकू से कई वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमला करने के बाद आरोपित मोनू घटना स्थल से फरार हो गया। स्वजन रोहित को इलाज के लिए गन्नौर उपमंडल अस्पताल ले कर गए जहां चिकित्सकों ने उसे खानपुर मेडिकल रैफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही रोहित की मौत हो गई।
दो दोस्तों के साथ आया था मोनू
रोहित के साथ फोन पर कहासुनी होने के बाद मोनू अपने दो साथियों सागर व अंकुश के साथ बाइक पर सवार होकर रोहित के घर पहुंचा था। वह पहले रोहित के घर में घुसकर वापिस बाहर आया और फिर अपने साथियों के चाकू लेकर दोबारा घर के अंदर घुसा और रोहित पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करने के बाद अपने साथियों सहित बाइक पर मौके से फरार हो गया।मेहनत मजदूरी करते हैं स्वजन
रोहित की मौत के बाद उसके परिवार वालों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। मृतक रोहित का पूरा परिवार मेहनत मजदूरी करता है। वह तीन भाई हैं। बड़ा भाई राकेश शादीशुदा है। उसके पिता सुलतान व बड़ा भाई व बड़ा मेहनत मजदूरी करते हैं। मंझला भाई राजेश अविवाहित है तथा पानीपत में एक फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता है। मृतक रोहित भी पानीपत में क्रेन पर काम करता था। रोहित की मौत के बाद उसकी मां रामवति का रो-रो कर बुरा हाल है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।