Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

हरियाणा में NIA का ताबड़तोड़ एक्शन, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के शार्प शूटरों के घर पर छापेमारी; हो सकता है बड़ा खुलासा!

सिद्धू मुसेवाला को गोलियां मारने वाला शूटर अंकित सोनीपत के गांव सेरसा का तो प्रियव्रत फौजी गांव गढ़ी सिसाना का रहने वाला है। इन दोनों के घरों पर सुबह 5 बजे एनआइए की टीम पहुंची।एनआइए के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर दोनों के परिवारवालों से पूछताछ की और उनके मकानों को खंगाला। एनआइए इससे पहले भी दोनों के घरों पर 3 बार दबिश दे चुकी है।

By Deepak Gijwal Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Thu, 11 Jan 2024 09:51 AM (IST)
Hero Image
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के शार्प शूटरों के घर पर NIA की छापेमारी

सोनीपत में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के शार्प शूटरों के घर एनआइए की रेड

सेरसा में अंकित के घर और सिसाना में प्रियव्रत के घर पहुंची टीम

जागरण संवाददाता, सोनीपत। आज बृहस्पतिवार सुबह नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) की टीम ने रेड पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपित और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटरों अंकित सेरसा व प्रियव्रत फौजी के परिवार से एनआइए के अधिकारियों ने पूछताछ की।

सिद्धू मुसेवाला को गोलियां मारने वाला शूटर अंकित सोनीपत के गांव सेरसा का तो प्रियव्रत फौजी गांव गढ़ी सिसाना का रहने वाला है। इन दोनों के घरों पर सुबह 5 बजे एनआइए की टीम पहुंची।

एनआइए के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर दोनों के परिवारवालों से पूछताछ की और उनके मकानों को खंगाला। एनआइए इससे पहले भी दोनों के घरों पर 3 बार दबिश दे चुकी है। साथ ही स्थानीय पुलिस की भी इन गांवों में गश्त लगातार चलती रहती है।