Move to Jagran APP

Sonipat: पुलिस की पूछताछ दुष्कर्म पीड़िता को नहीं आई रास; उल्टी का किया बहाना, इंस्पेक्टर पानी लेने गई तो...

क्षेत्र के गांव भैंसवान स्थित पुलिस चौकी से दुष्कर्म पीड़िता किशोरी महिला पुलिस इंस्पेक्टर को चकमा देकर भाग निकली। किशोरी को बहकाकर ले जाने के बाद उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में जांच के दौरान पुलिस उसको भैंसवान चौकी पर पहुंची थी।

By Jagran NewsEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Sun, 23 Apr 2023 05:20 PM (IST)
Hero Image
पुलिस चौकी से दुष्कर्म पीड़िता किशोरी महिला पुलिस इंस्पेक्टर को चकमा देकर भाग निकली।
जागरण टीम, गोहाना। क्षेत्र के गांव भैंसवान स्थित पुलिस चौकी से दुष्कर्म पीड़िता किशोरी महिला पुलिस इंस्पेक्टर को चकमा देकर भाग निकली। किशोरी को बहकाकर ले जाने के बाद उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में जांच के दौरान पुलिस उसको भैंसवान चौकी पर पहुंची थी।

वहां किशोरी ने उल्टी होने का बहाना बनाकर पानी मांगा तो इंस्पेक्टर पानी लेने चली गई। इसी दौरान किशोरी भाग निकली। सीसीटीवी में वह रोहतक रोड की ओर भागती दिखाई दे रही है। पुलिस ने इंस्पेक्टर के बयान पर मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।

इंस्पेक्टर कृष्णा देवी ने भैंसवान चौकी पुलिस को बताया कि वह बहालगढ़ थाने में जांच अधिकारी तैनात है। उन्हें कुंडली थाना में 12 अप्रैल को दर्ज हुए मामले किशोरी को बहकाकर ले जाने के बाद सामूहिक दुष्कर्म व जुवेनाइल जस्टिस एक्ट की जांच सौंपी गई थी। किशोरी राई थाना क्षेत्र स्थित बाल ग्राम में निराश्रित बच्चों के घर में रह रही थी।

किशोरी ने बताया था कि उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म उत्तर प्रदेश के जिला मेरठ के एक गांव में हुआ था। इस पर वह जांच करने व घटनास्थल की पहचान कराने के लिए 22 अप्रैल को किशोरी व एफएसएल की टीम को साथ लेकर मेरठ के गांव में गए थे। वहां पर नक्शा तैयार किया गया।

उसके बाद वह पीड़िता और एफएसएल की टीम को लेकर पीड़िता के घर पानीपत थाना क्षेत्र के एक गांव में पहुंची थी। वहां से शनिवार देर रात को वह लौट रहे थे।इस दौरान भैंसवान चौकी क्षेत्र में पहुंचने पर एफएसएल की टीम को सूचना मिली की बरोदा थाना क्षेत्र में एक महिला ने जहर खा लिया है। जिस पर टीम महिला इंस्पेक्टर व किशोरी को भैंसवान चौकी पर छोडकऱ वहां जांच के लिए चली गई।

इंस्पेक्टर कृष्णा देवी ने बताया कि इसी दौरान किशोरी ने कहा कि उसे उल्टी आ रही है। उन्होंने किशोरी को भैंसवान पुलिस चौकी के आंगन के एक कोने में बैठा दिया। किशोरी ने पानी मांगा तो वह पानी लेकर आने के लिए चौकी की रसोई में चली गईं। वह पानी लेकर आई तो किशोरी नहीं मिली।

दुष्कर्म पीड़िता के अचानक गायब होने से हड़कंप मच गया। किशोरी की रात को तलाश की गई, लेकिन अंधेरा होने के कारण पता नहीं लग सका। जिस पर इंस्पेक्टर ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने रविवार को मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।