Move to Jagran APP

Sonipat News: टायर फटने से कार ने खाए कई पलटे, मौसी ने भांजे को बाहर फेंककर बचाई जान

सोनीपत में सड़क हादसे के दौरान महिला की सतर्कता से बच्चे की जान बच गई। महिला ने मौत को सामने देख गोद में लिए छह माह के भांजे की जान बचाने को उसे खिड़की से बाहर फेंक दिया। गनीमत यह भी रही कि कार में मौजूद तीनों की जहां जान बच गई और उन्हें ज्यादा चोट भी नहीं लगी। वहीं सड़क पर फेंका गया बच्चा भी बच गया।

By Harish Bhoriya Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Tue, 05 Nov 2024 01:38 PM (IST)
Hero Image
महिला ने मौत को सामने देख गोद में लिए बच्चे को कार से बाहर फेंककर जान बचाई।
संवाद सहयोगी, खरखौदा।  रविवार की देर रात को टायर फटने से कार ने कई पलटे खाए। कार सवार महिला ने मौत को सामने देख गोद में लिए छह माह के भांजे की जान बचाने को उसे खिड़की से बाहर फेंक दिया।

कई पलटे खाने के बाद कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन इसे भगवान का चमत्कार ही कहा जाएगा कि सड़क पर गिरा बच्चा व कार सवार पति-पत्नी व बच्चे की मौसी सकुशल बच गए। मामूली चोटें आने पर परिवार को खरखौदा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन वहां से उन्हें इलाज के बाद छुट्टी दे गई। महिला ने पूरी घटना एंबुलेंस चालक को बताई, इसके बाद परिवार गुरुग्राम के लिए रवाना हो गया।

केएमपी एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा

यह हादसा रविवार की रात को केएमपी एक्सप्रेस-वे पर साढ़े ग्यारह बजे हुआ। कार सवार एक परिवार जिसमें युवक, उसकी पत्नी, उसका छह माह का बेटा और उसकी साली उत्तराखंड से केएमपी होते हुए गुरुग्राम जा रहे थे। पिपली पहुंचने पर पर कार का टायर फट गया। इससे कार ने कई पलटे खाए।

कंट्रोल रूम से सड़क हादसे की सूचना पाकर खरखौदा के सरकारी अस्पताल से एक एंबुलेंस मौके पर पहुंची थी। वहां तीन लोग बच्चे को लिए हुए बैठे थे। कुछ ही दूरी पर एक ग्रांड आई-10 कार पलटी पड़ी थी। चारों को एंबुलेंस से अस्पताल में लाया गया।

आगे बैठे थे जीजा-साली

महिला शीलम के हाथ में हल्की चोट आई थी, जबकि उसकी बहन, पति सुभाष छह माह का बेटा सुरक्षित थे। रास्ते में परिवार ने स्वास्थ्य कर्मियों को बताया कि वह उत्तराखंड से गुरुग्राम लौट रहे थे। इस दौरान जीजा-साली आगे बैठे थे और शीलम अपने छह माह के बेटे को लेकर पीछे बैठी हुई थी।

भांजे को कार से बाहर सड़क पर फेंका

बेटे के रोने पर शीलम ने उसे आगे बैठी अपनी बहन को दे दिया। इसी बीच जब वह केएमपी के पिपली टोल प्लाजा को क्रास कर आगे पहुंचे तो कार के पिछला टायर फट गया। इससे कार संतुलन खोकर पलट गई। इसी बीच मौत सामने देख मौसी ने छह माह के भांजे को कार से बाहर सड़क पर फेंक दिया।

कई पलटे खाकर कार रुकी, लेकिन उसके टायर ऊपर थे और छत जमीन पर। किसी राहगीर से एंबुलेंस के कंट्रोल रूम को सूचना दी। यह घटनाक्रम सुनकर स्वास्थ्य कर्मी भी स्तब्ध रह गए, इस दौरान परिवार सदस्यों को हल्की चोटें ही आई थी। शीलम के हाथ पर मरहम पट्टी की गई, जिसके बाद परिवार दूसरे वाहन की व्यवस्था कर अपने घर की तरफ चला गया।

गाजियाबाद के पते पर पंजीकृत है कार

कार के नंबर यूपी 14 ईएन 1390 की जानकारी जुटाने पर पता चला कि यह गाड़ी नितिन गुप्ता के नाम पर पंजीकृत है। इसमें मालिक के पते के रूप में उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद के 263 लाल क्वार्टर, सुदामापुरी, विजयनगर दर्ज किया गया है। नितिन गुप्ता का मोबाइल नंबर बंद मिला।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।