एसआई और वकील 48 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार, शिकायत के बाद विजिलेंस ने की कार्रवाई
सोनीपत पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर (एसआई) और एक वकील को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। विजिलेंस की टीम ने सोमवार को खरखौदा थाने के एसआई जसबीर और वकील गौरव को गिरफ्तार किया। आरोप है कि एसआई और वकील एक मामले से नाम हटाने के एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे थे। विजिलेंस ने वकील के पास से 48 हजार रुपये बरामद किए हैं।
संवाद सहयोगी, खरखौदा। विजिलेंस रोहतक व सोनीपत की संयुक्त टीम ने सोमवार को खरखौदा थाने के एसआई जसबीर व एक वकील गौरव को गिरफ्तार किया है। रोहणा गांव के जयकरण की शिकायत पर हुई विजिलेंस ने कार्रवाई की है।
आरोपित एसआई व वकील झगड़े के एक मामले से नाम हटाने की एवज में 50 हजार रुपये ले ले रहा था, जिसमें टीम ने वकील के पास से 48 हजार रुपये बरामद किए हैं। टीम ने एसआई जसबीर व वकील गौरव को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया है।
केस से नाम हटाने के मांग रहा था 50 हजार
शिकायतकर्ता जयकरण का कहना है कि पिछले महीने उस पर एक मामला दर्ज हुआ था, लेकिन वह इस घटनाक्रम के दौरान मौके पर था ही नहीं। खरखौदा थाने में तैनात जांच अधिकारी एसआई जसबीर केस से उसका नाम निकालने की एवज में 50 हजार रुपये मांग रहा था।उसने बृहस्पतिवार को दो हजार रुपये एसआई को दिए थे और बाकी पैसे बाद में देने की बात कही। इसके बाद उसने विजिलेंस को मामले से अवगत करवाया था। सोमवार को रोहतक व सोनीपत से विजिलेंस की एक संयुक्त टीम इंस्पेक्टर सचिव की अगुवाई में खरखौदा पहुंची, जिसके बाद जयकरण के बताए ठिकाने पर वकील गौरव पहुंचा, जिसने पैसों की मांग की।
वकील गौरव को नकदी के साथ पकड़ा
जयकरण ने उसे 48 हजार रुपये उसे दे दिए। पूरी घटना पर नजर रख रही टीम ने तुरंत वकील गौरव को नकदी के साथ पकड़ लिया, जिसके बाद टीम ने नासिरपुर चौलका गांव से एसआई जबबीर को भी गिरफ्तार कर लिया। वकील गौरव का कहना है कि उसने जयकरण से एक केस की फीस ली है, किसी के रिश्वत के पैसे नहीं लिए हैं। टीम दोनों को अपने साथ सोनीपत ले गई।अंडर प्रेशर किया है काम
विजिलेंस की गिरफ्त में आया एसआई जसबीर इस दौरान चिल्ला रहा था कि टीम ने अंडर प्रेशर काम किया है। उसे ड्यूटी पर काम करने के दौरान विजिलेंस की टीम उठाकर लाई है जबकि उसका तो इन पैसों के मामले से कोई लेना-देना ही नहीं है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।