Sonipat Crime: एक साल में रुपये दोगुना करने का झांसा देकर ठगे 6.67 करोड़ रुपये, सीएम को शिकायत देने पर दर्ज हुआ मामला
आरोपित ने लुधियाना में कपड़े और काजू व बादाम का खुद का कारोबार बताकर लोगों को झांसे में लिया। जब समय पर पैसे नहीं लौटाए गए तो ठगी का अहसास हुआ। पुलिस को शिकायत देने पर मामला दर्ज नहीं किया गया। इस पर पीडि़त मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिले। मुख्यमंत्री के आदेश पर शहर थाना गोहाना में आठ लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।
जागरण संवाददाता, गोहाना। एक साल में रुपये दोगुना करने का झांसा देकर एक महिला और उसके आठ रिश्तेदारों व जानकारों से लगभग 6.67 करोड़ रुपये की ठगी कर ली गई। उन्होंने लोन करवाकर व उधार लेकर पैसे दिए थे। ठगी का आरोप कपड़े का कारोबार करने वाली महिला और उसके स्वजन पर लगा है।
लुधियाना में काजू-बादाम व कपड़े का बताया था कारोबार
आरोपित ने लुधियाना में कपड़े और काजू व बादाम का खुद का कारोबार बताकर लोगों को झांसे में लिया। जब समय पर पैसे नहीं लौटाए गए तो ठगी का अहसास हुआ। पुलिस को शिकायत देने पर मामला दर्ज नहीं किया गया। इस पर पीडि़त मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिले। मुख्यमंत्री के आदेश पर शहर थाना गोहाना में आठ लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।
सेक्टर सात में रहने वाली कमलेश ने पुलिस को बताया कि पहले उनके मकान के पास सुमन पत्नी सोनू रहती थी। वह अब आदर्श नगर में रहती है। दोनों मूल रूप से गांव गंगाना की रहने वाली हैं, जिससे उनमें पहले से जान पहचान है। सुमन ने उसे आदर्श में रहने वाली बबली से मिलवाया, जिसने चोपड़ा कॉलोनी में कपड़े की दुकान कर रखी है।
26 जनवरी 2023 को दुकान पर मुलाकात हुई, जिसमें बबली ने कहा कि उनकी एक कंपनी है जो लुधियाना में कपड़े और काजू-बादाम का कारोबार करती है। कंपनी एक साल में पैसे दोगुना कर देती है और छह माह में लेन-देन का हिसाब किया जाता है।
पैसे दोगुने करने का दिया झांसा
बबली ने अपना सही नाम अंकिता बताया था। उसने उस पर विश्वास कर लिया और शुरुआत में 2.45 लाख रुपये दिए। दो सप्ताह बाद एक लाख रुपये दिए गए। उसके बाद समय-समय पर पैसे देती रही। इस बारे में उसने अपने जानकारों और रिश्तेदारों को भी बता दिया।आठ जानकारों व रिश्तेदारों ने भी प्रापर्टी, आभूषणों और नौकरी पर लोन करवाकर सुमन व बबली को पैसे देने शुरू कर दिए। कम समय में पैसे दोगुना होने के लालच में लोगों से भी ब्याज व उधार में उठाकर उसे दिए।
कमलेश के अनुसार उसने और उसके जानकारों व रिश्तेदारों ने नवंबर 2023 तक सुमन व बबली को लगभग 6.67 करोड़ रुपये दे दिए थे। शुरूआत में आरोपित ने विश्वास में लेने के लिए लगभग 30 लाख रुपये वापस भी लौटाए थे। बाद में पैसे देने बंद कर दिए। हिसाब करने को कहा तो दोनों टालमटोल करने लगी। इस पर ठगी का अहसास हुआ। कमलेश की शिकायत पर बबली, उसकी बेटियों, बेटों, भाई व अन्य पर मामला दर्ज किया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।