Sonipat: मायके आई पत्नी को गिफ्ट देने के बहाने घर से बुला चाकू से गोदा, हालत गंभीर: आरोपित के खिलाफ केस दर्ज
मायके आई पत्नी से मिलने पहुंचे पति ने गिफ्ट देने के बहाने उसे घर से बाहर बुलाकर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। युवती को गंभीर हालत में नागरिक अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया।
By Deepak GijwalEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Tue, 07 Mar 2023 07:58 PM (IST)
सोनीपत, जागरण संवाददाता। गांव नाथूपुर में मायके आई पत्नी से मिलने पहुंचे पति ने गिफ्ट देने के बहाने उसे घर से बाहर बुलाकर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। दोनों की शादी 18 फरवरी को ही हुई थी। युवती को गंभीर हालत में नागरिक अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया। फिलहाल युवती का इलाज शहर के निजी अस्पताल में चल रहा है।
18 फवरी को हुई थी दोनों की शादी
युवती के बयान पर पुलिस ने आरोपित पति के खिलाफ हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित गांव नाथूपुर की रहने वाली भावना ने पुलिस को बताया कि 18 फरवरी को उसकी शादी गांव लिवान के रहने वाले गौरव के साथ हुई थी। सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा था। वह फिलहाल मायके आई हुई थी।
गिफ्ट देने के बहाने घर से बाहर बुलाया
मंगलवार को गौरव उसके गांव पहुंच गया और फोन कर घर से बाहर बुला लिया। गौरव ने उसे गिफ्ट देने की बात कही और खेतों की ओर ले गया। गौरव ने कहा कि सरप्राइज गिफ्ट है। गौरव ने उसे आंख बंद करने को कहा, जैसे ही भावना ने आंख बंद की तो गौरव ने बैग से चाकू निकालकर उस पर वार करने शुरू कर दिए। चीखें सुनकर आसपास के लोग उस ओर आए तो आरोपित गौरव मोटरसाइकिल पर फरार हो गया।हत्या का प्रयास का केस दर्ज
मामले की सूचना युवती के स्वजन को दी गई। स्वजन उसे नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे जहां गंभीर हालत के चलते उसे रेफर कर दिया गया। कुंडली थाना प्रभारी बिजेंद्र कुमार का कहना है कि युवती के बयान दर्ज कर हत्या प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपित पति को गिरफ्तार किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।