Bulldozer Action: सोनीपत में अवैध निर्माण पर जमकर गरजा बुलडोजर, कार्रवाई से मचा हड़कंप
सोनीपत के फाजिलपुर में नगर निगम ने अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाया। एक दुकान और 40 अन्य अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया। ग्रामीणों की शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई। ड्यूटी मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध निर्माण हटाए गए। विरोध के बावजूद शांतिपूर्ण ढंग से कार्रवाई पूरी की गई।

जागरण संवाददाता, सोनीपत। सोनीपत में फाजिलपुर में अवैध कब्जे कर बनाई गई दुकान और सहित 40 अवैध निर्माणों पर नगर निगम ने बुलडोजर चलाया है। लंबे समय से इस क्षेत्र में कब्जाधारियों ने फिरनी पर अवैध निर्माण कर रखा था, जिसको लेकर ग्रामीणों की शिकायतें भी लगातार मिल रही थीं।
वहीं, कार्रवाई के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर नगर निगम के कार्यकारी अभियंता अजय निराला, सीनियर टाउन प्लानर महिपाल व एसडीओ मंजीत दहिया मौजूद रहे। इस दौरान अवैध रूप से बनाए गए दुकानों, चबूतरे, दीवारों और टिन शेड को हटाया गया।
कार्रवाई के समय ग्रामीणों ने विरोध जताने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल के चलते कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से निपटी।
नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि आने वाले समय में अन्य क्षेत्रों में भी इस तरह की कार्रवाई की जाएगी, ताकि सार्वजनिक स्थानों को कब्जा मुक्त कराया जा सकें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।