Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Sonipat: शूटर दीपक मान की हत्या के केस में 4 बदमाश गिरफ्तार; मुठभेड़ में 3 के पैर में लगी गोली; एक जख्मी

सोनीपत में सोमवार को पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी। वहीं एक बदमाश को जख्मी हालत में गिरफ्तार किया गया है। घायल अवस्था में खरखौदा के सरकारी अस्पताल में लाया गया है। एक दिन पहले बंबीहा गैंग के शूटर दीपक मान की हत्या के मामले में पुलिस ने मुठभेठ के बाद गिरफ्तारी की है।

By Jagran NewsEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Mon, 02 Oct 2023 11:41 PM (IST)
Hero Image
सोनीपत में पुलिस मुठभेड़ के बाद चार बदमाश गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, सोनीपत। एक दिन पहले बंबीहा गैंग के शूटर दीपक मान उर्फ जैतो की हत्या के मामले में पुलिस ने मुठभेठ के बाद चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से तीन के पैर में गोली लगी है, जबकि चौथे बदमाश को पुलिस ने जख्मी हालत में गिरफ्तार किया है।

बंटी जख्मी हालत में गिरफ्तार

चारों सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपित प्रियवर्त के गांव सिसाना के रहने वाले हैं। मुठभेड़ में गढ़ी सिसाना के रहने वाले मंजीत, चेतन और ओजस्वी को गोली लगी है। ओजस्वी मूलरूप से रोहतक के गांव बलंबा का रहने वाला है जो हाल में गढ़ी सिसाना में अपने ननिहाल में रह रहा है। वहीं, पुलिस ने जसबीर उर्फ बंटी को जख्मी हालत में गिरफ्तार किया है।

जांच में सामने आ रहा है कि आरोपितों ने दीपक मान का विश्वास जीतकर उसे अपने पास बुलाया था। रविवार शाम को गांव हरसाना के रजबाहे के पास कच्चे रास्ते के पास खेत में शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। खेत के मालिक किसान ने बताया कि वह शाम को खेत की ओर गए तो उन्होंने खाली खेत में एक युवक का शव पड़ा देखकर पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

युवक के शरीर पर थे गोलियों के निशान

युवक के शरीर पर गोलियों के कई निशान थे। सिर और पेट में गोलियां मारी गई हैं। उसकी शिनाख्त का प्रयास किया गया। बाद में पंजाब पुलिस को फोटो भेजे गए। इस पर वहां की पुलिस ने मारे गए युवक की शिनाख्त दीपक मान के रूप में की। शव ताजा है, गोलियों से खून रिसाव होकर जम गया है। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा था कि दोपहर के बाद ही उसकी हत्या की गई है।

इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखा दिया था। अब सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट ने सिसाना के पास पुलिस ने चारों बदमाशों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया। मामले में गढ़ी सिसाना के रहने वाले मंजीत, चेतन, ओजस्वी और जसबीर उर्फ बंटी को गिरफ्तार किया है।

मूसेवाला कांड के आरोपित मोनू के संपर्क में थे बदमाश

मूलरूप से रोहतक के बलंबा के रहने वाले ओजस्वी का आपराधिक रिकार्ड रहा है। बताया जा रहा है कि कई महीने पहले रोहतक में मुठभेड़ भी हुई थी। ओजस्वी सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपित मोनू डागर के संपर्क में था। बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले को ओजस्वी ही लीड कर रहा था।

यह भी पढ़ें- Sonipat: पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर दीपक मान की गोली मारकर हत्या, गोल्डी बरार गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी

सूचना मिली थी कि दीपक मान की हत्या में संलिप्त आरोपित रोहतक खरखौदा रोड पर सिसाना के पास मौजूद है। स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट मौके पर पहुंची तो बदमाशों की ओर से फायरिंग की गई। इसके बाद टीम ने भी फायरिंग की। इसमें तीन बदमाशों के पैरों में गोली लगी है, जबकि चौथा बदमाश भागने के क्रम में जख्मी हुआ है। चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपितों ने हत्या की बात कबूली है। आरोपितों से तीन पिस्तौल व एक बाइक बरामद हुई है। - जीत बैनीवाल, एसीपी, खरखौदा। 

पोस्टमार्टम में पेच, खानपुर मेडिकल में रखवाया शव

दीपक मान के स्वजन सोमवार दोपहर बाद नागरिक अस्पताल पहुंचे। अभी तक उसका पोस्टमार्टम नहीं हो सका है। शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि उसके सिर में छह-सात गोलियां मारी गई हैं और हत्या बड़ी ही बर्बरता के साथ की गई।

नागरिक अस्पताल में गांधी जयंती पर छुट्टी होने के कारण शव का पोस्टमार्टम करने के लिए कोई डाक्टर उपलब्ध नहीं था। बाद में डा. पंकज को बुलाया गया। तबीयत खराब होने की वजह से वो पोस्टमार्टम नहीं कर पाए। जिसके बाद शव को खानपुर मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। परिजन भी शव के साथ गए हैं। स्वजन बोले, 2017 से घर नहीं आया मान जैतो दीपक मान पंजाब के फरीदकोट का रहने वाला था।

इसे देखते हुए पंजाब गैंगवार की आशंका से हाई अलर्ट कर दिया गया है। दीपक के कत्ल की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली थी। दीपक के स्वजन ने बताया कि उसने 2017 में घर छोड़ दिया था। इसके बाद गोल्डी बराड़ के चचेरे भाई गुरलाल बराड़ का मर्डर हो गया। तभी से वह घर नहीं आया।

यह भी पढ़ें- सोनीपत में महिला से दरिंदगी: गन्ने के खेत में घसीटकर ले गए आरोपी, एक पहरा देता तो दूसरा करता दुष्कर्म

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर