Sonipat News: गांव की महिला सरपंच की अनूठी पहल, बाग में रोपित किए जाएंगे पांच हजार फलदार पौधे
सोनीपत के जुआं गांव में महिला सरपंच सुशीला देवी ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अनूठी पहल की है। उन्होंने गांव की 32 एकड़ पंचायती भूमि पर पौधारोपण करने का फैसला लिया है। गांव में हरियाली घट रही है। इसके चलते 1 अक्टूबर को गांव में 5000 विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए जाएंगे। यह बाग प्रदेश का सबसे बड़ा ऑक्सीजन बाग होगा।
जागरण संवाददाता, सोनीपत। जुआं गांव की पंचायत ने बड़ा फैसला लेते हुए अनूठी पहल शुरू की है। गांव की महिला सरपंच ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति कदम उठाते हुए 32 एकड़ पंचायती भूमि पर पौधारोपण करने का फैसला लिया है।
गांव में एक अक्टूबर को पांच हजार अलग-अलग तरह के पौधे लगाए जाएंगे। जुआं में स्थापित होने वाला यह बाग प्रदेश का सबसे बड़ा ऑक्सीजन बाग होगा। बाग के अंदर छायादार से लेकर औषधी युक्त पौधे रोपित किए जाएंगे। पौधरोपण के लिए जमीन के लेवल व गड्ढे बनाने का कार्य व तारबंदी का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।
सुशीला देवी हैं जुआं -1 सरपंच
जुआं गांव में दो पंचायतें हैं। जुआं -1 सुशीला देवी सरपंच हैं। गांव में पंचायती जमीन को पट्टे पर दिया जाता था, इस आय को गांव के विकास कार्यों पर खर्च किया जाता था। वहीं गांव को हर-भरा बनाने के लिए सुशीला देवी ने बड़ा फैसला लेते हुए पंचायती जमीन पर बड़े स्तर पर पौधरोपण करने की ठानी।पंचायत की 32 एकड़ भूमि की बोली करवाने की बजाय पौधरोपण कर गांव की आबो-हवा शुद्ध करने के लिए कदम उठाया है। पौधरोपण पंचायती विभाग व जिला प्रशासन के सहयोग से लगाने का काम किया जा रहा है। पंचायती व पर्यावरण मित्रों की तरफ से जमीन के लेवल व पौधरोपण करने के लिए गड्ढे खोदने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। वहीं पौधों की सुरक्षा के लिए बाग के चारों तरफ तारबंदी करने का कार्य किया जा रहा है।
गांव की नहर के किनारे थे सैकड़ों पेड़, घट रही हरियाली
गांव के सबसे बुजुर्ग बताते हैं कि गांव में हजारों की संख्या में छायादार व फलदार पौधे थे जोकि समय के चलते या को टूट गए, या काट दिए गए। इसके चले गांव में हरियाली घटती जा रही है।गांव की महिला सरपंच ने प्रशासनिक सहयोग के चलते गांव में पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए पौधरोपण का बेड़ा उठाया है, जोकि काबिले तारीफ है। महिला सरपंच का पति विनोद भी लंबे समय से पर्यावरण को बढ़ावा देने का काम करता आ रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।